*धर्मशाला में हुई स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर अभियान की शुरुआत, दो महीने चलेगा अभियान
*डीसी बोले... कूड़े का सही निष्पादन सबकी जिम्मेदारी, घर से ही अलग करें गीला और सूखा कचरा
धर्मशाला, 10 फरवरी। घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से ही कूड़े के सही निष्पादन और उसके उचित संकलन को लेकर धर्मशाला नगर निगम में स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि ‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’ थीम के साथ इस अभियान को 60 दिनों तक धर्मशाला नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वच्छता मित्रों और नगर निगम द्वारा लोगों को घरों पर ही गीला तथा सूखा कूड़ा अलग करने बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कूड़े के सही प्रबंधन की जिम्मेदारी जितनी नगर निगम की है उतनी ही हम सबकी भी है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा स्वच्छता मित्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शहर की साफ सफाई तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आम जनमानस, गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, होटल संचालकों और व्यापार मंडलों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ शहर के सभी वार्डों में समाधान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान पार्षद तथा नगर निगम के अधिकारी वार्डों का दौरा कर लोगो की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने होटल कारोबारियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य है। यह शहर जितना अधिक स्वच्छ और सुंदर बनेगा उतना ही अधिक यहां पर्यटकों का आगमन होगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के स्वच्छ और सुंदर बनने से यहां के लोगों की आर्थिकी में भी व्यापक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि कुड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में नगर निगम को आत्मनिर्भर बनने की आज आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने सभी को इस दिशा में मिलजुलकर काम करने का आह्वान किया।
इस दौरान धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी हितधारकों ने स्वच्छता से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा कर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। कार्यक्रम में धर्मशाला नगर निगम की महापौर नीनू शर्मा, उप महापौर तेजेंद्र कौर, संयुक्त निदेशक नगर निगम सुरेंद्र कटोच सहित सभी वार्डों के पार्षद, स्वच्छता मित्र, होटल कारोबारी और व्यापार मंडल धर्मशाला के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
====================================
सुरक्षित भवन निर्माण के लिए मास्टर ट्रेनर होंगे तैयार
सेवानिवृत्त इंजीनियर्स से मांगे आवेदन, रूड़की में मिलेगा प्रशिक्षण
धर्मशाला, 10 फरवरी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक राबिन ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा जिले में भवन निर्माण को अधिक आपदा-रोधी बनाने और सुरक्षित निर्माण तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के सेवानिवृत्त सिविल इंजीनियरों, जिनमें हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड और जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर और सहायक इंजीनियरों की मदद लेगा, यह इंजीनियर बतौर मास्टर ट्रेनर जिलेभर के राजमिस्त्रयों, बार-बाइंडर और बढ़ई जैसे निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ताकि सुरक्षित भवन निर्माण की उन्नत तकनीकों को अपनाने में सक्षम हो सकें।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन में है तथा आपदा से नुक्सान को कम करने के लिए भवन निर्माण को अधिक सुरक्षित और आपदा प्रतिरोधी बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है इस के लिए डीडीएमए कांगड़ा, राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्सल के सहयोग से, राजमिस्त्री, चयनित सेवानिवृत्त इंजीनियरों को प्रतिष्ठित सीएसआईआर-सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट , आईआईटी रुड़की में दो सप्ताह का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में भूकंप-रोधी निर्माण, राजमिस्त्री कार्य में गुणवत्ता नियंत्रण, और आधुनिक सुरक्षित भवन निर्माण तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा और उन्हें जिला स्तरीय संसाधन व्यक्तियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा, ताकि वे अपने ज्ञान को आगे निर्माण में जुटे लोगों तक पहुंचा सकें। इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए, प्रमाणित मास्टर ट्रेनर्स को सरकार द्वारा अनुमोदित दरों के अनुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा।
पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया:
सेवानिवृत्त इंजीनियर इस पहल में भाग लेना चाहते हैं, वे 28 फरवरी, 2025 तक अपना आवेदन डीडीएमए कांगड़ा में जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन में अपने विभाग, सेवा वर्षों, और भवन निर्माण एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित अनुभव का विवरण देना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डीडीएमए कांगड़ा से संपर्क करें।
=================================
11 फरवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद
धर्मशाला, 10 फरवरी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों के जरूरी रख रखाव के चलते 11 फरवरी (मंगलवार) को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तपोवन, विधानसभा, बरेह, बाघनी, कैलाश कॉलोनी और आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
.0.