भट्टी नाला पुल निर्माण को 48 करोड़ स्वीकृत–विधायक नीरज नैय्यर
चंबा, अप्रैल 1-चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा-भरमौर ( एन एच 154ए) के अंतर्गत भट्टी नाला पर बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण के लिए सरकार ने 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृत करवाने में सदर विधायक नीरज नैय्यर की अहम भूमिका रही है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नीरज नैय्यर ने इस उपलब्धि पर आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि 180 मीटर की लंबाई वाला यह स्पेन पुल क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा तथा यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यहां उल्लेखनीय यह है कि वर्तमान में भट्टी नाला के समीप सड़क तंग होने के कारण विशेषकर व्यस्त समय में ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
नीरज नैय्यर ने बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे और जनता को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।