रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ें अधिक से अधिक लोग : अमरजीत सिंह
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आम बैठक में उपायुक्त ने की अपील
सोसाइटी के कई संरक्षकों और आजीवन सदस्यों ने भी रखे महत्वपूर्ण सुझाव

हमीरपुर 02 अप्रैल। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों, संरक्षकों और आजीवन सदस्यों से अपील की है कि वे जिला में अधिक से अधिक लोगों को सोसाइटी से जोड़ने की दिशा में कार्य करें, ताकि यह सोसाइटी आर्थिक रूप से सशक्त हो सके तथा इसके माध्यम से अधिक से अधिक जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके।
बुधवार को यहां बचत भवन में आयोजित जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आम बैठक में अमरजीत सिंह ने बताया कि हमीरपुर अस्पताल में रैडक्रॉस सोसाइटी की लैब में विभिन्न टैस्टों की सुविधा को दोबारा शुरू किया जाएगा। इस लैब में आधुनिक मशीन और उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए फंड जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोसाइटी शीघ्र ही जिले में विकलांगता पहचान शिविर आयोजित करेगी। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अंशदान प्राप्त करने के लिए सोसाइटी रैफल ड्रॉ भी निकालने जा रही है। इस ड्रॉ में 100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप पर कई बड़े ईनाम रखे गए हैं। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे यह कंट्रीब्यूशन स्लिप खरीदकर रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान करें और साथ में बड़े ईनाम भी जीतें।
सभी संरक्षकों और आजीवन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि उनकी ओर से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को लागू करके रैडक्रॉस की गतिविधियों को बल दिया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष राहुल चौहान ने सोसाइटी की सदस्यता एवं अंशदान, इसकी विभिन्न गतिविधियों और सोसाइटी द्वारा कई जरुरतमंद लोगों को प्रदान की गई राहत राशि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 17 लोग रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक बन चुके हैं, जबकि आजीवन सदस्यों की संख्या 726 हो चुकी है। चार वर्षों के दौरान सोसाइटी ने कई असहाय एवं जरुरतमंद लोगों को 10.80 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक मदद प्रदान की है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अभियानों एवं योजनाओं के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर, जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के अधिकारी मनोज कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की लैब की प्रभारी इंदु शर्मा और अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षकों और आजीवन सदस्यों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। जबकि, सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
बैठक के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता और नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर कंचन कुमारी ने एक-एक हजार रुपये के अंशदान के साथ जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता हासिल की।