हिसार, 16.09.24-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आढ़ती, किसान व राइस मिल मालिकों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार ने चावल की निर्यात बंद करके किसानों को बर्बाद करने का काम किया है जबकि धान की किस्म 1509 का भाव 4000 रूपए प्रति क्विंटल तक होनी चाहिए, मगर मजबूरी में आज किसान 1509 धान 2850 रुपए तक में बेच रहा है जिसके कारण किसान को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में चावल उद्योग बर्बादी के कगार पर है। बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के हुडा राज में किसानों का धान जहाज में विदेश में जाता था और देश में यह नारा था हुड्डा तेरे राज में जीरी गई जहाज में अब यह नारा है कि सैनी तेरे राज में जीरी गई ब्याज में। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ने से हरियाणा में बेरोजगारी बड़ी है। आज भाजपा सरकार से व्यापारी, किसान, मजदूर, कर्मचारी व हर वर्ग का नागरिक दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहता है, आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता वोट की चोट से भाजपा सरकार को घर बिठाने का काम करेंगी। हरियाणा में व्यापार व उद्योगों के बढ़ने से किसान, व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को लाभ मिलेगा और लाखों युवा व बेरोजगारों को व्यापार व उद्योग के माध्यम से रोजगार मिलेगा और हरियाणा में चहुंमुखी विकास के रास्ते खुलेंगे।