*महाराजा अग्रसेन जी के राज्य में बड़ा भारी अकाल पड़ गया था, उस समय महाराजा अग्रसेन जी ने अपने सारे धन व अन्न के भंडार जनता के लिए खाली कर दिए थे- बजरंग गर्ग

*महाराजा अग्रसेन जी को माता लक्ष्मी जी ने वरदान दिया कि हमेशा ही अग्रकुल में मेरा वास रहेगा- बजरंग गर्ग

*वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी की आदर्शों पर चलकर जनता की सेवा में लगा हुआ है- बजरंग गर्ग

*महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए समाजवाद को बढ़ावा दिया- बजरंग गर्ग

*महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब परिवारों को ऊंचा उठने के लिए हर घर से एक ईंट व एक मुद्रा देने का नियम लागू किया- बजरंग गर्ग

*हम सबको महाराजा अग्रसेन जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा में योगदान देना चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार, 03.10.24-- अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर हवन, पूजा व भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माला पहनाकर फूल अर्पित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे जिन्होंने अपना सारा जीवन गरीब व जरूरतमंदों की मदद करने में लगा दिया। महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए समाजवाद को बढ़ावा दिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब परिवारों को ऊंचा उठाने के लिए हर घर से एक ईंट व एक मुद्रा देने का नियम लागू किया ताकि गरीब परिवार ईंट से अपना मकान बना ले और मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कर सके। महाराजा अग्रसेन ने पशु हत्या पर पूरी तरह से रोक लगाने का काम किया बजरंग गर्ग ने कहा कि एक समय ऐसा आया जब महाराजा अग्रसेन जी के राज्य में बड़ा भारी अकाल पड़ गया था। उस समय महाराजा अग्रसेन जी ने अपने सारे धन व अन्न के भंडार जनता के लिए खाली कर दिए थे। सारा धन व अन्न समाप्त होने पर महाराजा अग्रसेन की माता लक्ष्मी जी की पूजा की और हवन किया उस समय माता लक्ष्मी जी ने महाराजा अग्रसेन जी को वरदान दिया कि हमेशा ही अग्रकुल में मेरा वास रहेगा। आज वही वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी की आदर्शों पर चलकर जनता की सेवा में लगा हुआ है। हम सबको महाराजा अग्रसेन जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा में योगदान देना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि महाराजा अग्रसेन जी को होगी। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस शुभ अवसर परशास्त्री गिरीश भारद्वाज जी द्वारा हवन पूजन व पूजा पाठ करवाया गया। इस अवसर पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियांराम गोयल, विधायक अमित चाचान नोहर, अग्रोहा इकाई प्रधान ईश्वर सेठ, युवा राष्ट्रीय संयोजक अनंत अग्रवाल, निर्माण समिति संयोजक ऋषिराज गर्ग, फतेहाबाद महिला जिला प्रधान नेहा मित्तल, रामकुमार गुप्ता दिल्ली, मनप्रीत बंसल पंजाब, सुभाष अग्रवाल यूपी, कृष्ण गोयल पंचकूला, राजीव गुप्ता कैथल, संजीव गुप्ता उत्तराखंड, गौसेवक सीताराम सिंगल, अग्रोहा धाम सुपरवाइजर प्रेम मित्तल, प्रदीप गोयल, विजय मित्तल आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।