BILASPUR, 03.10.24-नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2024 के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का शुभारंभ किया। श्री राजेश धर्माणी जी ने किसानों से बातचीत की और कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी तथा बीमा राशि के भुगतान की जानकारी भी मिलेगी। इस अवसर पर कृषकों से उनकी समस्याओं से परिचित होने एवं उनसे सुझाव प्राप्त कर योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉक्टर शशी शर्मा , जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर राजीव शर्मा, विषय वाद विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश चंदेल, भारतीय कृषि बीमा कंपनी से जिला समन्वयक चंद्र शेखर तथा अन्य कृषि अधिकारी भी वहां मोजूद थे .