बिलासपुर 04 अक्टूबर - जिला बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र रंगलोह, डाकखाना भलस्वाए, तहसील घुमारवीं के ऋषभ कपूर ने भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ सर्कल में बतौर प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर ज्वाइन कर जिला का नाम रोशन किया है। ऋषभ कपूर ने अखिल भारतीय बैंकिंग पर्सनल सर्विस (एबीपीएस) 2023 व इंश्योरेंस प्रशासनिक अधिकारी - 2023 परीक्षा के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, केनरा तथा आईडीबीआई में बतौर प्रोवेशनरी ऑफिसर के अतिरिक्त यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भारत सरकार के प्रशासनिक अधिकारी (प्रथम श्रेणी राजपत्रित) चयन हुआ था। लोगों के लिए समर्पित भारतीय स्टेट बैंक की बेहतर सेवाओं के मद्देनजर ऋषभ कपूर ने अपनी सेवाएं इस बैंक में देने का निर्णय लिया और उन्होंने चंडीगढ़ सर्कल में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर अपना पदभार ग्रहण किया है।

ऋषभ कपूर की प्रारंभिक शिक्षा डी ए वी पब्लिक स्कूल बरमाना व बिलासपुर में हुई है बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) थापर यूनिवर्सिटी पटियाला व एम टेक की डिग्री पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से प्राप्त की है।
ऋषभ के पिता प्रदेश सरकार में बतौर वरिष्ठ परियोजना अधिकारी (ऊर्जा) कार्यरत रहे व माता विमला कपूर मेडिकल कॉलेज नैरचौक जिला मंडी में सेवारत रही। ऋषभ की बड़ी बहन ईशा कपूर भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल में कार्यरत है। ऋषभ कपूर ने बड़ी लग्न एवम् मेहनत से ही यह उपलब्धि हासिल की है । इस उपलब्धि के लिए जिला बिलासपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों में खुशी की लहर है और लोग बधाईयां दे रहे है । ऋषभ कपूर ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता व गुरुजनों को श्रेय दिया है।