BILASPUR, 08.10.24-एचपीशिवा तिहरी क्लस्टर जिला बिलासपुर के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने परियोजना निदेशक एचपीशिवा डॉ. देविंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से 07 अक्टूबर 2024 को ओक ओवर शिमला में मुलाकात की और एचपीशिवा उत्पाद (अनार के डिब्बे) पेश किए। उपज देखकर माननीय मुख्यमंत्री काफी खुश हुए और एचपीशिवा प्रोजेक्ट की सराहना की