चंबा 8 अक्टूबर 2024,जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता ने जिला के सभी कामगारों से अपील की है कि वह अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर या कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में आकर अपना ई-केवाईसी (आधार वेरीफिकेशन) आधार वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी (आधार वेरीफिकेशन)करवाना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति श्रम कल्याण अधिकारी जिला चंबा के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में स्वयं आकर या दूरभाष 01899-294050 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।