मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीन दिवसीय पशु मंडी एवं किसान नेला नम्होल के समापन समारोह में किया शिरकत,

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का एक समान विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

बिलासपुर 14- अक्टूबर 2024-प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को बिलासपुर जिला के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नम्होल में तीन दिवसीय पशु मंडी एवं किसान नेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर और स्थानीय मेला कमेटी के आग्रह पर पशु मंडी एवं किसान मेले को राज्य स्तरीय बनाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से बात करेंगे और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। प्रदेश सरकार बिलासपुर जिला में भी सड़कों का विस्तार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केअंतर्गत हाल ही में मंडी को जोडनी वाली अहम सड़क नवगांव से बेरी सड़क को अपग्रेडेशन के लिए 80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और शिमला से मटौर एनएच के अंतर्गत ब्रमपुखर से घागास तक के सड़क के अपग्रेडेशन के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस सड़क में दो बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एफडीआर और सीटीवी तकनीक से सड़के बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत चौथे चरण में हिमाचल के 100 से 250 आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रो और सड़क मार्ग से छूटे क्षेत्र को सड़क से जोड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पहले के चरणों में कच्ची सड़कों को भी मेटल किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में हिमाचल को 3000 किलोमीटर लंबी सडक़ें मिलने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में छूट गई करीब 830 किलोमीटर लंबी सडक़ें इस दौरान कवर होंगी, जबकि प्रदेश में 700 किलोमीटर कच्ची सडक़ें पक्की हो पाएंगी।
उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 185 करोड रुपए से सड़कों का कार्य किया जा रहा है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पिछले सभी कार्यों को 18 महीना के अंतर्गत पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों को स्वीकृति देने में भाजपा के नेताओं और मंत्रियों का साथ मिला जिसके लिए उन्होंने मंच से उनका धन्यवाद भी किया और कहा कि प्रदेश में विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश का एक समान विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में आपसी भाईचारा को तोड़ने का प्रयास किया गया जिससे प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा हुई थी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के आंतरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। और कोई व्यक्ति प्रदेश में तनावपूर्ण माहौल पैदा करने की कोशिश करेगा तो प्रदेश सरकार उसे व्यक्ति और उस सोच के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारे संस्कृति के अभिन्न अंग हैं और हर मेले का हर क्षेत्र में अपना महत्व है इन मेलों को संजोकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर अपनी सम संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने मेलों में दूसरे राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अपनी संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना होगा।

इस अवसर पर कविता सिसोदिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 1 लाख रूपए का चेक भेंट किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी विकास ठाकुर मेला कमेटी के अध्यक्ष बाबूराम सिसोदिया बीडीसी सदस्य रीमा ठाकुर उप प्रधान कोटा सुमन ठाकुर नमहोल पंचायत की प्रधान जीवन लता उपस्थित रहे।

-------------------------------------------------------------------

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीन दिवसीय पशु मंडी एवं किसान मेला नम्होल के समापन समारोह में किया शिरकत,

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का एक समान विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

बिलासपुर 14 अक्टूबर 2024-प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को बिलासपुर जिला के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नम्होल में तीन दिवसीय पशु मंडी एवं किसान मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर और स्थानीय मेला कमेटी के आग्रह पर पशु मंडी एवं किसान मेले को जिला स्तरीय बनाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से बात करेंगे और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। प्रदेश सरकार बिलासपुर जिला में भी सड़कों का विस्तार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केअंतर्गत हाल ही में मंडी को जोडनी वाली अहम सड़क नवगांव से बेरी सड़क को अपग्रेडेशन के लिए 80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और शिमला से मटौर एनएच के अंतर्गत ब्रमपुखर से घागस तक के सड़क के अपग्रेडेशन के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस सड़क में दो बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एफडीआर और सीटीवी तकनीक से सड़के बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत चौथे चरण में हिमाचल के 100 से 250 आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रो और सड़क मार्ग से छूटे क्षेत्र को सड़क से जोड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पहले के चरणों में कच्ची सड़कों को भी मेटल किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में हिमाचल को 3000 किलोमीटर लंबी सडक़ें मिलने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में छूट गई करीब 830 किलोमीटर लंबी सडक़ें इस दौरान कवर होंगी, जबकि प्रदेश में 700 किलोमीटर कच्ची सडक़ें पक्की हो पाएंगी।
उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 185 करोड रुपए से सड़कों का कार्य किया जा रहा है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पिछले सभी कार्यों को 18 महीने के अंतर्गत पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों को स्वीकृति देने में भाजपा के नेताओं और मंत्रियों का साथ मिला जिसके लिए उन्होंने मंच से उनका धन्यवाद भी किया और कहा कि प्रदेश में विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश का एक समान विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में आपसी भाईचारा को तोड़ने का प्रयास किया गया जिससे प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा हुई थी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के आंतरिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। और कोई व्यक्ति प्रदेश में तनावपूर्ण माहौल पैदा करने की कोशिश करेगा तो प्रदेश सरकार उसे व्यक्ति और उस सोच के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारे संस्कृति के अभिन्न अंग हैं और हर मेले का हर क्षेत्र में अपना महत्व है इन मेलों को संजोकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर अपनी सम संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने मेलों में दूसरे राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अपनी संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना होगा।

इस अवसर पर कविता सिसोदिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 1 लाख रूपए का चेक भेंट किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी विकास ठाकुर मेला कमेटी के अध्यक्ष बाबूराम सिसोदिया बीडीसी सदस्य रीमा ठाकुर उप प्रधान , सुमन ठाकुर नमहोल पंचायत की प्रधान जीवन लता उपस्थित रहे।