चम्बा, 14 अक्तूबर-विश्व मानक दिवस के अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आज उपायुक्त कार्यालय के परिसर में भारतीय मानक ब्यूरो के निर्धारित मानकों की अनुपालना करने को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

अमित मैहरा ने कहा प्रत्येक वर्ष 14 अक्तूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता, नियामक और उद्योग के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था में मानकीकरण की भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उत्पादों का मानकीकरण सुरक्षा, दक्षता और नवाचार को बढ़ावा देता है।

इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों ने भारतीय मानक ब्यूरो के माध्यम से क्रियान्वित किये जा रहे गुणवत्ता मिशन के तहत अपना पूरा योगदान देने की शपथ लेते हुए अपने परिवार के सभी सदस्यों तथा अपने आसपास के लोगों द्वारा दैनिक जीवन में भी मानकों के उपयोग के लिए प्रेरित करने और केवल मानकीकृत और प्रमाणित सामान खरीदने सहित गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं की मांग और अपने आसपास के लोगों से भी ऐसा करने को प्रेरित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त पीपी सिंह सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।