*22 अक्तूबर को आयोजित होगा कैंपस इंटरव्यू: जिला रोजगार अधिकारी
*टेंपरेरी ऑपरेटर और अप्रेंटिसशिप के भरे जायेंगे 100 पद
चम्बा, 14 अक्तूबर-जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू चम्बा में 22 अक्तूबर को कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में निजी कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड कला अंब जिला सिरमौर के द्वारा टेंपरेरी ऑपरेटर और अप्रेंटिसशिप के 100 पद भरे जाएंगे जिसमें मासिक वेतन 14 हज़ार से 19 हज़ार 500 रुपये रखा गया है।
उन्होंने बताया महिला और पुरुष दोनों इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं जिसकी शैक्षणिक योग्यता आईटीआई से पास इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर, मैकेनिस्ट प्लंबर, टर्नर, पंप ऑपरेटर व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन रखी गई है तथा आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय बालू में 10:30 बजे उपस्थित हो जाए।
===================================
कलाकारों ने फोक मीडिया के माध्यम से दिया सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश
उपमंडल ड़लहौजी और चुराह में ग्रामीण किए जागरूक
चम्बा , 14 अक्तूबर समर्थ-2024 कार्यक्रम के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के सौजन्य से कलाकारों ने फोक मीडिया के माध्यम से आज उपमंडल ड़लहौजी और चुराह में ग्रामीणों को सुरक्षित भवन निर्माण में प्रयोग की जाने वाली तकनीकों और सामग्री के अलावा निर्माण के समय बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध निजी नाट्य दल आर्यन कला मंच द्वारा बस स्टैंड भंजराड़ू व नकरोड बाज़ार तथा वंदना कला मंच द्वारा बस स्टैंड सलूणी और सुंडला बाज़ार में लोगों को नुक्कड़-नाटकों के जरिए भूकंपरोधी भवन की निर्माण संबंधी आवश्यक जानकारी दी गयी।
कलाकारों ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए उचित तकनीक से घरों का निर्माण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि भवनों के निर्माण से पूर्व तथा किसी भी प्रकार का संरचनात्मक बदलाव करने से पूर्व विशेषज्ञ वास्तुकार से परामर्श अवश्य लें ताकि भूकम्प या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
नाटय दलों ने सुरक्षित भवन निर्माण के लिए प्रयोग की जाने वाली तकनीकों और गुणवत्तायुक्त सामग्री इत्यादि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।
================================
सोलन -दिनांक 14.10.2024
आरटीए सोलन की बैठक 22 अक्तूबर को
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सोलन (आरटीए) की बैठक 22 अक्तूबर, 2024 को आयोजित होगी। यह जानकारी प्राधिकरण के सचिव ने दी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 22 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
===================================
लोक निर्माण मंत्री कैंप कार्यालय में सुनेंगे जनसमस्याएं
मंडी, 14 अक्टूबर। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार लोक निर्माण मंत्री 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंडी पहुंचेंगे और यहां स्थित अपने कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3.30 बजे वे कुल्लू के लिए प्रस्थान करेंगे।
============================================
बिजनी, मैगल, टांडू के साथ लगते क्षेत्रों में कुछ दिन थोड़े समय के लिए बिजली रहेगी बंद
मंडी, 14 अक्तूबर। विद्युत उप-मण्डल मंडी नंबर-।।। के सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि 11 केवी द्रंग-धनोग एचटी विद्युत लाइन की पुरानी तारो को नई खबरों से बदलने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य मेगल से शुरू हो चुका है। इसके अन्तर्गत आने वाले कुछ क्षेत्र बिजनी, मैगल, टांडू, मेहड़, पाखरी, 9 मील, द्रंग, मसेरन, चनालड़ी व उसके आस-पास क्षेत्रों के विद्युत आपूर्ति कुछ दिनांे तक थोडे थोड़े समय के लिए बंद रहेगी। यउन्होंने सभी उपभोक्ताओं सहयोग की अपील की है।
================================
15 को बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठ्याना, सदोह, नल्होग में बिजली बंद
मंडी, 14 अक्तूबर। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल साईगलू ई0 हुकम चंद ने बताया कि 15 अक्तूबर को बीर फीडर में पुरानी बिजली की तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण 15 अक्तूबर को विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अन्तर्गत अनुभाग बीर के गाँव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठ्याना, सदोह, नल्होग, डोलरा-बल्ह, जमाणा, कलोथर, खडकल्याणा, खपरेहडा, भलेड, तरनोह, घेरु, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपुर्ती सुबह 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक बाधित रहेगी। मौसम खराब होने के स्थिती में तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य अगले दिन किया जाएगा।
==============================
क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल के दिए टिप्स
धर्मशाला, 14 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में एमबीए, एमसीए और अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। इस व्याख्यान का उद्देश्य प्रतिभागियों को उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर क्षमता को निखारने के लिए प्रेरित करना था।
यह व्याख्यान हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य डॉ गीतांजलि उपाध्याय द्वारा दिया गया, जो व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ हैं।
उन्होंने अपने वर्षों के अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण सिद्धांतों और प्रभावी संचार के तरीकों पर प्रकाश डाला।डॉ गीतांजली ने आत्म-विश्वास को बढ़ाने के लिए आत्म-जागरूकता और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे एक अच्छा नेतृत्वकर्ता बनने के लिए टीम वर्क और नेतृत्व कौशल का सही संतुलन होना आवश्यक है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और वक्ता के विचारों से प्रेरित हुए। व्याख्यान के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सवालों के समाधान प्राप्त किए।इस सफल आयोजन ने प्रतिभागियों को अपने व्यक्तित्व और संचार कौशल को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।
======================================
ईएफएस फैसिलिटिज़ सर्विसिज़ यूएएफ द्वारा बाइक राइडर के भरे जाएंगे 200 पद
ऊना, 14 अक्तूबर। मैसर्ज़ ईएफएस फैसिलिटिज़ सर्विसिज़ यूएएफ द्वारा बाइक राइडर ग्रेड ए के 200 पद दो वर्ष के अनुबंध पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 19 अक्तूबर तक गूगल फॉर्म और अपना बायोडाटा संबंधित दस्तावेज़ जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय ऊना में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गूगल फॉर्म जिला रोजगार अधिकारी ऊना के फेसबुक पेज़ पर उपलब्ध है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष और यूएई ड्राइविंग लाईसेंस तथा तीन साल के लिए वैध होम कंट्री दोपहिया वाहन लाइसेंस होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि रहने की सुविधा, बाइक, पेट्रॉल, सिम कॉर्ड और प्रशिक्षण स्थल तक परिवहन की सुविधा भी कम्पनी की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।