विश्व मानक दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली शपथ

हमीरपुर 14 अक्तूबर। विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को हमीरपुर में विभिन्न विभागों के कार्यालयों में अधिकारियांे और कर्मचारियों ने अपने दैनिक जीवन में मानकों के उपयोग को बढ़ावा देने, केवल मानकीकृत एवं प्रमाणित सामान ही खरीदने तथा अपने आसपास सभी लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि 14 अक्तूबर को विश्व मानक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों एवं सेवाओं के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह के प्रलोभन या झांसे में आए बगैर केवल गुणवत्तापूर्ण, मानकीकृत एवं प्रमाणित उत्पादों एवं सेवाओं का ही प्रयोग करना चाहिए।

=================================

नादौन के कई क्षेत्रों में 16 को आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 14 अक्तूबर। विद्युत उपकेंद्र नादौन में 16 अक्तूबर को उपकरणों के आवधिक परीक्षण के कारण नादौन, भूंपल, बड़ा, कोहला, सेरा, जलाड़ी, मझीण, सिल्ह, धनेटा और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
132केवी विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
====================================

टौणी देवी क्षेत्र में 16 को आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 14 अक्तूबर। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर 16 अक्तूबर को विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग के कार्य के चलते विद्युत उपमंडल टौणी देवी के चारों अनुभागों टौणी देवी, टिक्करी, काले अंब और कोट के सभी गांवों में सुबह 9 से सायं 5 तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

======================================

हमीरपुर में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 21 को

हमीरपुर 14 अक्तूबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या पास तथा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 19,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
=========================================

स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने की वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच
बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य की देखभाल के संबंध में दी कई महत्वपूर्ण जानकारियां

हमीरपुर 14 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में हीरानगर के वरिष्ठ नागरिक केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश ठाकुर और डॉ. अजय अत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में हर वर्ष अक्तूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे समाज में वरिष्ठ नागरिकों के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने और उनके योगदान की सराहना करने के लिए मनाया जाता है।
डॉ. राकेश ठाकुर और डॉ. अजय अत्री ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक किसी भी समाज के आधार होते हैं। उनके योगदान के कारण ही आज हम सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वरिष्ठ नागरिकों के योगदान, ज्ञान, सम्मान और आवश्यकताओं को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है। हमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए तथा वृद्धावस्था में उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के दौरान वरिष्ठ नागरिक केंद्र के संचालक मिलाप सिंह, मनप्रीत, सिद्धार्थ, एमआर भारद्वाज, हरनाम सिंह, मीरा देवी, पिंकी, शोभा, नीलम कौशल और स्वास्थ्य विभाग से बीसीसी समन्यक सलोचना, रजनीश, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी साक्षी, प्रियंका, आशा कार्यकर्ता उमा, नीता और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त कार्यालय परिसर में किया बचाव कार्यों का अभ्यास
डीडीएमए ने होमगार्ड्स और अग्निशमन विभाग के सहयोग से आयोजित की मॉक ड्रिल

हमीरपुर 14 अक्तूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जागरुकता कार्यक्रम समर्थ-2024 के तहत सोमवार को यहां उपायुक्त एवं एसडीएम कार्यालय परिसर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान भूकंप, आगजनी और अन्य आपात परिस्थितियों में बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया गया।
मॉक ड्रिल में होमगार्ड्स और अग्निशमन विभाग के बचाव दल ने उपायुक्त कार्यालय भवन की ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा अन्य बचाव कार्यों का अभ्यास किया। बचाव दल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों और अन्य आधुनिक उपकरणों की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की आपदा से सुनियोजित ढंग से निपटने तथा बचाव एवं राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिए मॉक ड्रिल्स बहुत जरूरी होती हैं। इनके माध्यम से हमें आपदा से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंधों और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के आकलन का अवसर मिलता है तथा इनमें कमियों को दूर करके भविष्य के लिए बेहतर तैयारियों हेतु महत्वपूर्ण फीडबैक मिलता है। उपायुक्त ने मॉक ड्रिल के दौरान बेहतर समन्वय एवं तत्परता के लिए होमगार्ड्स एवं अग्निशमन विभाग के बचाव दल की सराहना भी की।

=======================================

भोटा और बड़सर में गीत-नाटक से बताए आपदा से बचाव के उपाय

हमीरपुर 14 अक्तूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर द्वारा एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन यानि आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आयोजित किए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम ‘समर्थ-2024’ के तहत सोमवार को नगर पंचायत भोटा के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में और ग्राम पंचायत बड़सर के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव के उपायों और सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित भवन निर्माण, आपदाओं से सुरक्षा और पारिवारिक आपातकालीन योजना से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।