आपदा राहत कार्यों के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
मंडी के विश्वकर्मा चौक पर कार्य के लिए समयबद्ध पूरी करें निविदा प्रक्रिया- उपायुक्त
मंडी, 30 अक्तूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौता ज्ञापन के अनुसार बरसात के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य आपदा शमन निधि (एसडीएमएफ) के तहत 2 करोड़ 43 लाख 76 हजार 140 रुपये की राशि जारी की गई है। इसमें से लोक निर्माण विभाग को मंडी शहर में विश्वकर्मा मंदिर के समीप गत वर्ष हुए भू-स्खलन के उपरांत राहत कार्यों के लिए 49 लाख 93 हजार 290 रुपए की राशि पहली किश्त के रूप में जारी की गई है। जल शक्ति विभाग को ब्यास नदी तथा इसकी मुख्य सहायक नदियों पार्वती व तीर्थन नदी के तट पर पलचान से थलौट और पंडोह से मंडी तक बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 01 करोड़ 93 लाख 82 हजार 850 रुपये की राशि पहली किश्त के रूप में स्वीकृत की गई है। इन कार्यों को समयबद्ध ढंग से संपन्न करने के लिए यह समझौता ज्ञापन संबंधित विभागों के साथ हस्ताक्षर किया गया है।
अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राहत कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एक माह के भीतर निविदा प्रक्रिया पूरी करें ताकि शीघ्रातिशीघ्र आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को पूरा किया जा सके। मंडी शहर के व्यस्ततम विश्वकर्मा चौक के समीप भूस्खलन से ऊपर की ओर स्थित घरों तथा सड़क से गुजरने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को इसके लिए तय मापदंडों एवं दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को भी कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता डी.के. वर्मा सहित जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रभात चंद्र शर्मा मौजूद थे।
========================================
*उपायुक्त ने वृद्धाश्रम भंगरोटू व दिव्य मानव ज्योति अनाथालय डैहर में आवासियों को भेंट किए दिवाली उपहार*
मंडी, 30 अक्टूबर। जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने वृद्ध आश्रम भंगरोटू के सभी वृद्धजनों व दिव्य मानव ज्योति अनाथालय के बच्चों को दीपावली के पावन पर्व पर शुभकामनाओं के साथ-साथ मिठाई व अन्य उपहार भेंट किए।
उपायुक्त ने उपमंडल बल्ह के भंगरोटू स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने उपमंडल सुंदरनगर के डैहर स्थित दिव्य मानव ज्योति अनाथालय के सभी बच्चों के साथ सीधा संवाद कर दीपावली की खुशियों का अनूठा उपहार प्रदान किया।
उपायुक्त ने वृद्धजनों और विशेष बच्चों को संस्थानों में प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण भी किया तथा बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने विशेष बच्चों से संवाद करते हुए उनसे उनके ज़िन्दगी के लक्ष्य के बारे में जाना तथा सभी से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने व भविष्य में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए सहयोग का आग्रह किया। इस दौरान उपस्थित सभी वृद्ध जनों और बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था।
इस अवसर पर विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
उपायुक्त ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, एसडीएम बल्ह स्मृति नेगी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया और जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन आर ठाकुर भी मौजूद रहे।
========================================
5 व 18 नवम्बर को होंगे ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
मंडी, 30 अक्तूबर।वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी व एसडीएम सदर मंडी ओम काँत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवम्बर माह में दिनाँक 5 व 22 ड्राईविंग लाईसैंस टैस्ट के लिए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट बैडमिंटन कोर्ट के सामने की सड़क पर छोटा पड्डल मैदान में आयोजित किए जाएंगे। 5 नवम्बर को होने वाले ड्राइविंग लाईसैंस टेस्ट के लिए 30 अक्तूबर जबकि 18 नवम्बर को होने वाले ड्राइविंग लाईसैंस टेस्ट के लिए 10 नवम्बर प्रातः 11:30 से विभागीय वेवसाईट परिवहन डॉट जीओवी डॅाट इन (https://parivahan.gov.in) के माध्यम से स्लॉट बुक किए जा सकते हैं। ड्राइविंग टेस्ट के लिए प्रतिभागी को अपने साथ फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि बिना फोटो, बिना फाईल व अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।