*डीसी अमरजीत सिंह ने दशकों पुराना कबाड़ हटवाया
*अनावश्यक रूप से जमा किए गए सामान से हो रही थी दिक्कत

हमीरपुर 30 अक्तूबर। दीपावली के पर्व के लिए जहां सभी लोगों ने अपने-अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, अन्य भवनों एवं परिसरों की सफाई करके इन्हें चमकाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है, वहीं उपायुक्त अमरजीत सिंह ने एक विशेष पहल करते हुए जिला सचिवालय के पूरे परिसर की सफाई एवं मरम्मत के लिए व्यापक अभियान चलाया है।
लगभग एक महीने पहले आरंभ किए गए इस अभियान के दौरान उपायुक्त ने स्वयं जिला सचिवालय के एक-एक कमरे और स्टोर में जाकर निरीक्षण किया तथा इनमें दशकों से जमा किए हुए टूटे-फूटे अनुपयोगी सामान को हटवाने एवं सरकारी नियमों के अनुसार इनकी नीलामी करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार जब पूरे सचिवालय की सफाई की गई तो भारी मात्रा में ऐसा कबाड़ निकला जोकि कई दशकों से स्टोर में पड़ा हुआ था। इस कबाड़ के कारण सचिवालय के कई कमरों का तो कई वर्षों से उपयोग ही नहीं हो पा रहा था। उपायुक्त की इस पहल का सभी अधिकारी, कर्मचारी और प्रतिदिन अपने कार्यों के सिलसिले मंें जिला सचिवालय में आने वाले लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
उधर, उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला सचिवालय में कुछ कमरे पुराने टूटे-फूटे एवं अनुपयोगी सामान से भरे पड़े थे। यह कबाड़ कई वर्षों से अनावश्यक रूप से इन कमरों में पड़ा हुआ था। इससे उपायुक्त कार्यालय की कई शाखाओं में अधिकारियों-कर्मचारियों को बैठने के लिए जगह की कमी भी महसूस हो रही थी तथा प्रतिदिन अपने कार्यों के सिलसिले में यहां आने वाले आम लोगों को भी दिक्कत होती थी। इसके मद्देनजर पूरे सचिवालय की विभिन्न शाखाओं में अनावश्यक रूप से जमा अनुपयोगी सामान को सरकार के नियमों के अनुसार हटाया जा रहा है तथा वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के साथ इस कबाड़ की नीलामी की जा रही है।
अमरजीत सिंह ने बताया कि सचिवालय के गेट और इसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है तथा इसे आम लोगों की सुविधा के लिए चौड़ा किया जा रहा है। उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही स्थापित मुख्यमंत्री कार्यालय सैल को आम लोगों की सुविधा के अनुरूप बनाया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि एक अधिकारी-कर्मचारी के लिए उसका कार्यालय परिसर उसके घर जैसा ही होता है। इसकी सही देखभाल, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण करवाना तथा इसमें आने वाले हर बाहरी व्यक्ति को सरकार की ओर से बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना हर अधिकारी-कर्मचारी का प्रथम कर्तव्य है। इसी भावना के साथ जिला सचिवालय में सफाई, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है।

=========================================

दिवाली की शुभकामनाएं

डीसी अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
हमीरपुर 30 अक्तूबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों को दिवाली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में सभी जिलावासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय भविष्य की कामना की है।

=======================================

आरसेटी ने महिलाओं को सिखाई मशरूम की खेती

हमीरपुर 30 अक्तूबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में लगभग 27 महिलाओं ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं के साथ संवाद के दौरान संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अगर कोई महिला अपना उद्यम स्थापित करना चाहती है या अपना कारोबार शुरू करना चाहती है तो संस्थान उस महिला की भी भरपूर मदद करेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों की ऋण योजनाओं और सरकारी विभागों की अनुदान योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं।
इस अवसर पर शिविर के मूल्यांकन विशेषज्ञ हरमेश राजपूत, देवी राम, प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉ. विद्यासागर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

=======================================

गनोह ब्राह्मणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन 18 नवंबर तक

बिझड़ी 30 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना बिझड़ी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र गनोह ब्राह्मणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए क्षेत्र की पात्र महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिलाएं सादे कागज पर अपना आवेदन अपने पूर्ण विवरण एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करके 18 नवंबर को सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में जमा करवा सकती हैं। इस पद के लिए 21 नवंबर को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिया जाएगा।
आवेदक महिला की आयु 18 से 35 वर्ष तक और शैक्षणिक योग्यता कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।
अभ्यर्थी के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा उसका आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। अगर कोई आंगनवाड़ी सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसके मानदेय को शामिल करने से छूट मिलेगी।

==========================================पीएम. श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन।

पीएम. श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में आज राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हषौल्लास के साथ
मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी.लखनपाल एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा लौह
पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सी.सी.ए प्रभारी श्रीमती आरती द्वारा सभी को एकता की शपथ दिलवाई गई। नौवीं कक्षा
की छात्रा प्रियांशी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर सविस्तार प्रकाश डाला
गया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एकता दौड़ में भाग लिया जिसे विद्यालय के प्राचार्य
ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ में कक्षा छठी से ग्यारहवीं के विद्यार्थियों
ने सहभागिता दी ।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को देश की
एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा दी और वल्लभभाई पटेल के जीवन से
प्रेरणा लेकर सभी विद्यार्थियों को अपने सपनों को पाने के लिए त्याग के महत्व का भी
संदेश दिया ।इसके साथ ही वर्तमान पीढ़ी को पटेल द्वारा प्रदत सशक्त भारत को भविष्य
में सदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया। दीपावली के उपलक्ष्य में विद्यालय में आज सदन
अनुसार रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे शिवाजी सदन
प्रथम स्थान ,टैगोर और अशोका द्वितीय स्थान तथा रमन सदन तृतीय स्थान पर
रहे |