CHANDIGARH, 12.01.25-आजकल हर जगह लोहड़ी का उत्सव चल रहा है, चंडीगढ़ नारी एकता संगठन ने सैक्टर चालीस के सामुदायिक केंद्र में अत्यंत ह्रषोउल्लास और धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया गया। संगठन की प्रधान राजेश गणेश ने सभी का स्वागत किया , जनरल सैकटरी , कवियत्री विमला गुगलानी ने बखूबी मंच सचांलन का कार्यभार संभाला। कोषाध्यक्ष डॉ अनीता अग्रवाल ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।सजी धजी लगभग सौ से ऊपर महिलाओं ने नाच गा कर डासं , गिद्धा के साथ लोहड़ी मनाई। प्रोग्राम की मुख्य अतिथी एरिया कौंसलर श्रीमती गुरबख्श रावत किसी कारणवश नहीं पहुंच पाई, परतुं उनके पति श्री बीरेन्द्र सिंह रावत ने हाजरी लगाई। विशेष अतिथि विनय लूथरा एवं नीरू जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
राजेश कुमारी, गुरदीप, सीमा, अंजू, किरण, रीटा, शर्मिला, पिंकी, अनुराधा व मीना के हरियाणवी गिद्दे ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
नेहा, सरला, किरन,कोमल ,अरूणा, कंचन भल्ला , सतेंद्र, निर्मला ,उषा चावला, सुशीला, प्रीति इत्यादि ने खूब धूम मचाई।
सारे प्रोग्राम के आयोजन में सुषमा, प्रोमिला,राज गर्ग, सरला, सुशीला का बहुत सहयोग रहा। प्रोग्राम के समापन पर सभी ने लोहड़ी जलाई व रेवड़ी, मूँगफली, गचक्ख बाँटी गई ।