ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
ब्वायज स्कूल में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह
बिलासपुर 15 जनवरी- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ स्थानीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने कहा कि 26 जनवरी को मुख्यातिथि सर्वप्रथम शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके उपरांत समारोह स्थल छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी नेवल तथा होमगार्ड बैंड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची विभाग 22 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए किए जाने वाले सभी प्रबंधों को समयबद्ध पूरा कर लें। उन्होंने पुलिस, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, नगर परिषद, बागवानी, भाषा एवं संस्कृति विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा सैनिक कल्याण विभाग को कार्यक्रम के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार अहलूवालिया ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर एडीसी डॉ निधि पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मदन धीमान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।