सोलन-दिनांक 15.01.2025
ग्राम पंचायत छावशा में आधार शिविर आयोजित
डाक मण्डल, सोलन के सौजन्य से ग्राम पंचायत छावशा में आज आधार शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी डाकघर सोलन खण्ड सपरुन के अधीक्षक संदीप धर्माणी ने दी।
संदीप धर्माणी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य नागरिकों को आधार कार्ड सम्बन्धित सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर उपलब्ध करवाना है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकें। उन्होंने कहा कि शिविर में 65 आधार कार्ड अपडेट किए गए।
उन्होंने कहा कि 17 जनवरी, 2025 को ग्राम पंचायत तुन्दल में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संदीप धर्माणी ने ग्राम पंचायत तुन्दल एवं आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों से आग्रह किया कि इस शिविर का लाभ उठाएं।
======================================
सोलन-दिनांक 15.01.2025
17 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कण्डाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 17 जनवरी, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप केन्द्र कण्डाघाट के सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि 17 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.00 से सांय 05.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, परोंथा, डेढघराट, शन्हेच, टिक्कर, मही, सिरीनगर, हाथों, पलेच, सलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी बाड़ा, आंजी ब्रहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारीबंगला, बीशा, बाशा, सुरो, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, बलवग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिणु, तुन्दल, साधुपुल, दुमती, कोटला, चौरा, डुबलू, नंगाली एवं आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=====================================
सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट 17 से, मोबाइल फोन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के दुरुपयोग की जांच के लिए होगा डोप टेस्ट
किसी भी तरह के प्रलोभन या प्रभाव में न आएं उम्मीदवार: कर्नल बीएस भंडारी
हमीरपुर 15 जनवरी। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि 17 से 24 जनवरी तक यहां अणु के मैदान में होने वाले तीन जिलों के पात्र उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के दौरान पूरे भर्ती क्षेत्र में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इस भर्ती रैली के दौरान जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के लगभग 3200 युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसलिए, सभी उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत सामान के लिए वैकल्पिक समाधान अपनाएं।
निदेशक ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने एडमिट कार्ड का अच्छी क्वालिटी का रंगीन प्रिंट साथ लाएं, ताकि जांच के दौरान बार कोड स्कैनिंग में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार भर्ती की अधिसूचना में दी गई सभी हिदायतों को ध्यान से पढ़ें और अपने प्रमाण पत्रों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ में लाएं।
निदेशक ने बताया कि जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के सहयोग से भर्ती रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों के डोप टेस्ट किए जाएंगे और दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्नल बीएस भंडारी ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी तरह के प्रलोभन या प्रभाव में न आएं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
=========================================
बरोहा के बजाय अब एनआईटी के निकट खासग्रां में होंगे ड्राइविंग टेस्ट
हमीरपुर 15 जनवरी-एसडीएम कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के स्थान में बदलाव किया गया है।
एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि अब ये ड्राइविंग टेस्ट एनआईटी के गेट नंबर 2 के पास खासग्रां के मैदान में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले ये टेस्ट बरोहा में किसान भवन के साथ लगते मैदान में लिए जाते थे, लेकिन बरोहा में मैदान का कार्य आरंभ होने के कारण ड्राइविंग टेस्ट के स्थान में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में ड्राइविंग टेस्ट एनआईटी के गेट नंबर 2 के पास खासग्रां के मैदान में होंगे।
===========================================
राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया जारी
उपभोक्ता ‘ई-केवाइसी पीडीएस एचपी’ ऐप्लिकेशन के जरिए घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाइसी - राजीव शर्मा
ऊना, 15 जनवरी। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, राजीव शर्मा ने बताया कि जिला में ई-केवाईसी के तहत राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है, ताकि समस्त पात्र लाभार्थियों की पहचान की जा सके और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 3,25,955 उपभोक्ताओं की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जबकि शेष उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनके राशन कार्डों को अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।
राजीव शर्मा ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की कि वे शीघ्र अपने राशन कार्ड के साथ ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। उपभोक्ता घर बैठे गूगल प्ले स्टोर से ‘ई-केवाईसी पीडीएस एचपी’ ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर अपना राशन कार्ड नंबर और आधार संख्या दर्ज करके फेस सत्यापन के जरिए अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान या लोकमित्र केंद्र जाकर बायोमैट्रिक के माध्यम से भी अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 या जिला नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226016 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा संबंधित खंड निरीक्षक ऊना रजनी कालिया मोबाइल नम्बर 78760-89019, खंड निरीक्षक हरोली दीपक शर्मा मोबाइल नम्बर 86279-08080, खंड निरीक्षक बंगाणा नरेश कुमार मोबाइल नम्बर 86279-08080 और खंड निरीक्षक अम्ब व गगरेट सरोज कुमार मोबाइल नम्बर 94595-27954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
राजीव शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए दूरभाष के माध्यम से कोई संपर्क नहीं किया जा रहा है और न ही किसी प्रकार का ओटीपी मांगा जा रहा है।
===================================
सेना भर्ती रैली प्रक्रिया में मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित
ऊना, 15 जनवरी। अणु खेल मैदान हमीरपुर में 17 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली क्षेत्र में मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित रहेगा। सेना भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल बीएस भंडारी ने जानकारी दी कि भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को अपने व्यक्तिग सामान के लिए वैकल्पिक समाधान अपनाने होंगे। इसके अलावा रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट लाना होगा ताकि बारकोड स्कैनिंग और प्रवेश में कोई परेशानी न हो।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि रैली अधिसूचना में दी गई सभी हिदायतों को ध्यानपूर्वक पढें़ और अपने प्रमाण पत्रों सहित सभी जरूरी दस्तावेज़ों की मूल प्रतिलिपि जांच के लिए अवश्य लाएं।