हमीरपुर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
हमीरपुर 23 जनवरी। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अणु के मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने बताया कि पहले इस समारोह में उद्योग, श्रम एवं रोजगार और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान के शामिल होने का कार्यक्रम था। लेकिन, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आंशिक रूप से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब हमीरपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर होंगे।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल भी आरंभ कर दी गई है।
===================================
नवोदय में 9वीं और 11वीं की खाली सीटों के लिए टेस्ट 8 फरवरी को
हमीरपुर 23 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में खाली सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि नौंवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में और ग्यारहवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालय डूंगरी में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं एडमिट कार्ड वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। रोल नंबर एवं एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में अगर कोई दिक्कत हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।