चण्डीगढ़:23.01.25-हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 3 दिन के 85वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की समाप्ति उपरान्त आज बिहार की राजधानी पटना से वायुमार्ग द्वारा चण्डीगढ़ पहुँचे। पठानियां दो दिनों तक निजी कार्यक्रमों की वजह से चण्डीगढ़ रूके रहेंगे तथा 25 जनवरी को सायं कुल्लू पहुँचेंगे। विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां कुल्लू में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

गत दिन विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के बाद निर्धारित रमणीय एवं धार्मिक स्थलों का अन्य पीठासीन अधिकारियों के साथ दौरा किया । विधान सभा अध्यक्ष ने धार्मिक तीर्थ स्थलों बौध गया, गया जी तथा ऐतिहासिक नालंदा विश्व विद्यालय का दौरा किया। पठानियां ने श्रद्वा के सागर इन तिर्थ स्थलों में अपना शीश नवाया तथा कहा कि बौद्व तथा हिन्दू धर्म की हमारे देश में बड़ी मान्यता है। लोग इन स्थलों पर विनती कर बड़ी श्रद्वा भाव से जाते हैं तथा पुण्य कमाते हैं। पठानियां ने कहा कि हमारा देश धर्म निर्पेक्ष है यहाँ सभी धर्मों को मानने की सभी को मान्यता है । यह एकता, अखण्डता था आस्था के प्रतीक हैं।

पठानियां ने कहा कि हालांकि कुछ अतिक्रमणकारियों ने बाहर से आकर हिन्दू तथा बौद्व धर्म को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी लेकिन लोगों की अटूट श्रद्वा के आगे सब धराशायी हो गया और धर्म की हमेशा जीत हुई है। पठानियां ने कहा कि बिहार महात्मा बुद्व तथा महाबीर की धरती है जिसका इतिहास पौराणिक, अविस्मरणीय तथा अतुल्नीय रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने ऐतिहासिक नालंदा विश्व विद्यालय का भी दौरा किया तथा इसके गरिमापूर्ण, अलौकिक तथा दिलचस्प इतिहास की जानकारी हासिल की। पठानियां ने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा जिस तरह खुदाई करके इसे खोज निकाला है वह अपने आप में अविश्वसनीय तथा आगे आने वाली पीढी के लिए शिक्षाप्रद्व तथा चक्षु – उन्मीलक (आँख खोलने वाला) है।

विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने पटना गए थे। वे भी विधान सभा अध्यक्ष के साथ वायु मार्ग द्वारा पटना ये चण्डीगढ़ लौटे है तथा उसके पश्चात देर रात तक शिमला पहुँचेंगे।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक,

लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल,

हि0प्र0 विधान सभा।