चण्डीगढ़, 23.01.25- : आज अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने पर श्री सनातन धर्म शक्ति दल मंदिर, सैक्टर 16 में श्री राम चरित्र मानस का पाठ शुरू किया गया है, जोकि सुबह 11 से 12 और शाम को 4 से 5.30 तक हुआ। मंदिर की अध्यक्ष अंजना गुप्ता ने इस समय पर अनूठा ऐलान किया कि यह पाठ इसी प्रकार पूरे एक साल तक चलेगा।
आज बड़ी संख्या ने मंदिर में माथा टेका और अध्यक्ष अंजना और उनकी समस्त कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि सनातन का प्रचार घर-घर तक जाए और नई पीढ़ी को हम अपने संस्कार दें।
मंदिर कमेटी के चेयरमैन मन्नू भसीन ने भी शहरवासियों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ की बधाई दी व कहा कि मंदिर में राम मंदिर बनने पर भी बहुत भव्य कार्यक्रम किया था और तभी ये प्रण लिया था कि हर साल मंदिर परिसर में कार्यक्रम होंगे। इसी संदर्भ में कमेटी ने फैसला किया है कि हम पूरे साल ही श्री रामचरित्र मानस का पाठ करेंगे और घर-घर तक सनातन का प्रचार करेंगे। प्रभुइच्छा अनुसार समय-समय पर और भी कार्यक्रम होंगे।