चण्डीगढ़, 223.01.25- : श्री केदार बद्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ़ की ओर से ब्रह्मलीन ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित स्वामी माधवश्रम जी महाराज की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप एक भव्य एवं विशाल आयोजन गढ़वाल सभा के प्रांगण सेक्टर 29 में हुआ जिसमें गुग्गा माड़ी मंदिर, सेक्टर 20 के अध्यक्ष पंडित किशोरी लाल बडोनी मुख्य अतिथि थे। गोपाल बेंजवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजनीय ब्रह्मलीन स्वामी जी पर आधारित विशेष पत्रिका का विमोचन श्री आचार्य उपेंद्र बेंजवाल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में वशिष्ठ ब्रह्मचारी जी, ज्योतिमठ प्रभारी, जोशीमठ (उत्तराखंड), सतीश भट्ट, सतीश जोशी एवं गढ़वाल सभा के प्रधान शंकर सिंह पवार एवं पूर्व प्रधान विक्रम सिंह बिष्ट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गढ़वाल सभा के प्रधान के रूप में शंकर सिंह पवार ने कहा कि ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म एवं गौ-माता के लिए सदैव देश–विदेशों में भी प्रचार–प्रसार करते रहे है, वह उत्तराखंड के गौरव थे। उन्होंने जन–जागृति, सनातन धर्म, हिंदू–हिंदुत्व, गौ–माता (राष्ट्रमाता) को बचाने के लिए समय-समय पर हम लोगों के लिए कई लड़ाइयां भी लड़ी है।

ऐसी महान विभूति के लिए हम उत्तराखंडी सदैव उनके ऋणी रहेंगे। विशेष रूप से शंकर सिंह पवार ने घोषणा की स्वामी जी की स्मृति व श्रद्धांजलि के रूप में गढ़वाल सभा के सभागार में उनका चित्र तस्वीर लगाई जाएगी।

इस उपलक्ष में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायिका पूनम सती और लोकगायक विवेक नौटियाल ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने उत्तराखंड पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने अतीत से जोड़ने का अनूठा अनुभव दिया। इन प्रस्तुतियों के दौरान ऐसे प्रतीत हुआ मानो पूरा पहाड़ गढ़वाल भवन में समाहित हो गया हो और दर्शक गीतों की धुन पर थिरकते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन पंडित अरुण प्रकाश सेमवाल द्वारा किया गया।