चण्डीगढ़,03.02.25- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक आज सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 41बी में सभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य विषय 12 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाने बारे चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में तब्दीली की गई है क्योंकि हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड 12 अप्रैल को उपलब्ध नहीं हुआ। इस कारण दो दिन निश्चित किए गए हैं। 5 अप्रैल या 11 अप्रैल में से जिस दिन भी बुकिंग मिलेगी, वही दिन निश्चित किया जाएगा। दूसरा फरवरी माह में स्वच्छता अभियान के बारे में चर्चा हुई जिसमें कन्वीनर सुरेंद्र शर्मा ने 36 सेक्टर की मार्केट को चुना, जहाँ सभा द्वारा 16 फरवरी यानी तीसरे रविवार को सफाई अभियान की तिथि निश्चित की गई। हिमाचल महासभा द्वारा वार्षिक समारोह भी मनाया जाता है, जिसके लिए दिसंबर माह निश्चित किया गया। विक्रम संवत भी सभा द्वारा मनाया जाएगा। इसके लिए 6 अप्रैल, रविवार दिन निश्चित किया गया। उसमें हिमाचल महासभा का टेबल कैलेंडर का विमोचन होगा। आज सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने कार्यकारिणी में भी कुछ फेरबदल किया। कुछ सदस्य जो सभा के लिए समय नहीं दे रहे थे, उनकी जगह जो सदस्य सभा के लिए काम करने के इच्छुक है, उन्हें मौका दिया गया। बैठक में पृथी सिंह प्रजापति अध्यक्ष के अलावा महासचिव भागीरथ शर्मा, पैटर्न सदस्य केएल देओल, पैटर्न सदस्य अनिल शर्मा व पैटर्न सदस्य नंदलाल, उप प्रधान रमेश सिहोड़, उप प्रधान संजीव कुमार, उप प्रधान अशोक शर्मा, मुख्य सलाहकार एमएल राणा, सलाहकार संतोष भारद्वाज व सलाहकार केसी वर्मा , संयुक्त महासचिव रोशन भारद्वाज, संयुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा, आईटी सचिव/जिला मुखिया मंडी शिविंदर मढ़ोत्रा, आईटी सचिव शिशुपाल , आईटी. सचिव/खेल सचिव संजीव शर्मा, संगठन सचिव फकीर चंद चौहान, संयुक्त संगठन सचिव साहिल राणा, ऑफिस सचिव अनिल ठाकुर , सम्मानित सदस्य कैप्टन एसडी शर्मा, एचएल चौधरी, दीपक शर्मा, नितिन शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।