चण्डीगढ़, 04.02.25 : उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला एवं जेके डोगरा सभा के संयुक्त तत्वाधान में कलाग्राम में बसंत पंचमी उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान डोगरा समुदाय के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में जम्मू और कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध डोगरी कवियत्री निधि डोगरा, मेयर हरप्रीत कौर बबला, पीसी डोगरा आईपीएस, (पूर्व डीजीपी पंजाब) और डॉ. एचके बाली (कार्डियोलॉजी लिवासा अस्पताल, मोहाली के निदेशक) बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।

जेके डोगरा सभा के अध्यक्ष ने प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और डोगरा संस्कृति में बसंत पंचमी के महत्व पर जोर दिया। समुदाय के भीतर एकता को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। समारोह के दौरान मनीमाजरा प्रेस क्लब के प्रधान गोविंद परवाना एवं क्लब के अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।