धर्मशाला, 06 फरवरी। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी कांगड़ा जिला में ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। मिनी सचिवालय के सभागार में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्राकृतिक कृषि उत्पादों की काफी डिमांड है इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने देश में प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं और मक्की के लिए सबसे अधिक समर्थन मूल्य प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। गेहूं के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के लिए 30 रुपये प्रति किलोग्राम मूल्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई मक्की से तैयार हिमभोग-हिम मक्की आटे की खरीद की शुरूआत और प्राकृतिक खेती करने वाले प्रत्येक परिवार से 20 क्विंटल तक अनाज खरीदने की गारंटी ने किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1,506 किसानों से 398 मीट्रिक टन मक्की खरीद कर और उनके खातों में सीधे 1.20 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर लाभान्वित किया है। इसके साथ ही जैविक खाद और वर्मी-कम्पोस्ट खरीदने की योजना को भी शुरू कर दिया है, जिससे छोटे किसानों और पशुपालकों को लाभ मिला है।
मिट्टी की जांच के आधार पर फसलें करवाएं तैयार
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के पोषक तत्वों की जांच अत्यंत जरूरी है। मिट्टी की जांच के आधार पर ही अच्छी तरह से तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन सी फसल पैदा करनी चाहिए और उन्हें किसको छोड़ना चाहिए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की बदौलत किसानों को मृदा स्वास्थ्य का उचित रिकॉर्ड मिलेगा। साथ ही, वे मृदा प्रबंधन प्रथाओं का अध्ययन कर सकते हैं। इसके अनुसार, वे अपनी फसलों और भूमि के भविष्य की योजना बना सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को कीटनाशकों तथा रसायनिकों का कम प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।
फसल बीमा योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा किसान जुड़ें
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है इस के लिए कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को जागरूक करें तथा सभी किसानों को फसल बीमा योजना के साथ जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन भी करें। इसके साथ ही सरकार की ओर से कृषि को बढ़ावा देने के लिए आरंभ की गई योजनाओं की जानकारी पात्र लोगों तक पहुंचाएं।
फील्ड में नियमित विजिट करें कृषि विभाग के अधिकारी
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को नियमित तौर पर किसानों से संवाद स्थापित करना चाहिए तथा खेतों में जाकर किसानों की समस्याओं का निदान सुनिश्चित करें, बेहतरीन कार्य कर रहे किसानों को प्रोत्साहित भी करें। उन्होंने कहा कि किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार के टिप्स भी दें ताकि किसान अपनी आमदनी को बढ़ावा दे सकें।
इससे पहले सहायक निदेशक राहुल कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि कृषि विभाग, जिला काँगड़ा द्वारा विभिन्न फसलों के 29140 किवंटल बीज उपलब्ध करवाए गए जिसमे 504.8 लाख रूपये का अनुदान दिया गया। मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में किसानों के खेतों में बाड़बंदी करने के लिए मार्च 2025 तक लगभग 778 लाख रूपये का अनुदान देने का प्राबधान रखा गया है जिससे लगभग 238 किसान लाभान्वित होंगे। जिला काँगड़ा में हिमकृषि योजना के अंतर्गत कुल 30 क्लस्टर चयनित किये गए हैं जिनमे 1451 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। बर्ष 2024-25 मे हिमकृषि योजना के अंतर्गत कृषि विकास कार्यों पर 251 लाख रूपये खर्च किये जा रहे हैं। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि विभाग कुलदीप धीमान ने भी कृषि विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आत्मा प्रोजेक्ट, प्राकृतिक खेती तथा मृदा संरक्षण विभाग के विभिन्न कार्यों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग की अधिकारी एसोसिएशन ने उपमुख्य सचेतक को सम्मानित भी किया।
==================================
सीएचसी लंज के भवन निर्माण पर व्यय होंगे 5 करोड़: पठानिया
डेंटल चेयर भी होगी स्थापित, सोलर लाइट्स और बेंच भी लगेंगे
लंज में वन खंड अधिकारी कार्यालय का किया शिलान्यास
शाहपुर 06 फरवरी। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज के भवन निर्माण पर 5 करोड़ व्यय किए जाएंगे भवन का शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा। वीरवार को सीएचसी लंज में आरकेएस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शीघ्र ही सीएचसी लंज में सीबीसी एनालाइजर, माइक्रोस्कोप, इनवर्टर, वाटर डिस्पेंसर , पीटोस्कोप तथा एक्सरे ब्यूबॉक्स लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि यहां पर एंबुलेंस की सुविधा एवं डेंटल चेयर भी स्थापित की जाएगी ताकि आमजन को सुविधा मिले । उन्होंने कहा कि जल्दी ही सीएचसी में सोलर लाइट एवं बैंच लगाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि आगे से निर्धारित समयावधि में आरकेएस की बैठक करवाई जाएं ताकि समय रहते विभिन्न विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जा सके ।
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने उपमुख्य सचेतक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। कार्यकारी बीएमओ त्यारा डॉ नीतेश मन्हास ने बताया कि गत वर्ष आरकेएस के अतर्गत 1,90, 731रुपए व्यय किए गए जबकि इस वर्ष रोगी कल्याण समिति के तहत 6,22,125 रुपए विभिन्न मदों में व्यय किए जाने प्रस्तावित हैं।
वन खंड अधिकारी कार्यालय का किया शिलान्यास
इससे पहले केवल पठानिया ने लंज में 17.50 लाख से बनने वाले वन खंड अधिकारी कार्यालय एवं आवास भवन का शिलान्यास किया । उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या से निजात हेतु शाहपुर लंज विद्युत योजना के अंतर्गत 33केवीए की नई एचटी लाइन डाली जा रही है जिसपर 3.84 करोड़ रुपए व्यय होंगें।
सिंचाई योजना लंज के सुधारीकरण पर व्यय होंगे 295 लाख
उन्होंने बताया कि उठाऊ सिंचाई योजना लंज के सुधारीकरण का कार्य नाबार्ड योजना के अन्तर्गत प्रगति पर है और इस पर 2.95 करोड़ की धनराशि व्यय होगी और इसके पूरा हो जाने से लंज खास एवं अप्पर लंज की सैकड़ों किसानों की 125 हेक्टेयर भूमि को सुचारू सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त 12 करोड़ से विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण का कार्य भी चला हुआ है और इससे इस क्षेत्र की 7 पंचायतों के हजारों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
उन्होंने राजस्व विभाग की सराहना करते हुए कहा कि सब तहसील हारचक्कियां के अन्तर्गत लगभग 75 कनाल सरकारी भूमि को विभिन्न विकास कार्यों हेतु संबंधित विभागों को ट्रांसफर किया गया है । उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों में विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु 39 लाख की धनराशि व्यय की गई है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय समय पर इस क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करें।
संजय डोगरा ने उपमुख्य सचेतक का लंज आगमन पर स्वागत किया एवं आभार जताया। सुमन मेहरा ने भी अपने विचार रखे एवं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल,डीएफओ दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, नायब तहसीलदार डीसी राणा, ग्रुप अनुदेशक मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, जलशक्ति अमित डोगरा उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, जाईका की बीपीएम अंकिता शर्मा,प्रधान रेखा देवी,बलजीत कौर, शिवचरण,मंजीत, भीखम पटियाल,ज्योति, जोगिंदर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।