NEWS RECEIVED FROM DPRO HAMIRPUR FOCUSING DC HAMIRPUR SH.अमरजीत सिंह AND OTHER HAMIRPUR DISTRICT NEWS
February 06, 2025 07:26 PM
12 से 15 मार्च तक होगा सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव : अमरजीत सिंहडीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक में की उत्सव की तैयारियों की समीक्षाहमीरपुर 06 फरवरी। सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव इस बार 12 से 15 मार्च तक ऐतिहासिक चौगान में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने वीरवार को यहां हमीर भवन में जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस बार भी उत्सव के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याएं होंगी, जिनमें से एक सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक और अन्य तीन संध्याएं 10 बजे तक होंगी। इनमें हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को अधिक से अधिक समय दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि परंपरा के अनुसार यह चार दिवसीय उत्सव भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि उत्सव के सुनियोजित एवं सफल आयोजन के लिए एसडीएम सुजानपुर को मेला अधिकारी और एएसपी हमीरपुर को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। इसके अलावा मेले से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों, स्मारिका के प्रकाशन, प्लॉट आवंटन, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के स्वागत, डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों के जलपान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग उपसमितियों का गठन किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सभी उपसमितियों के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विभागीय प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनके अलावा स्वयं सहायता समूहों और अन्य संस्थाओं को भी स्टॉल उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के लिए सभी विभाग और संस्थाएं 4 मार्च तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में आवेदन करें। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए एसपी की अध्यक्षता में उपसमिति बनाई जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं मंे अधिक से अधिक खेलों को शामिल किया जाएगा। इनमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने एसडीएम सुजानपुर और स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चौगान एवं इसके आसपास के क्षेत्र, मुरली मनोहर मंदिर तथा सुजानपुर के अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में सफाई, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को उत्सव से पहले पूरा करवाएं। उन्होंने मेला स्थल पर बिजली, पानी, सफाई, शौचालय, अग्निशमन और अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में एडीएम राहुल चौहान ने उत्सव की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम सुजानपुर डॉ. रोहित शर्मा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook