*पंजाब नेशनल बैंक का दो दिवसीय लोन शिविर शुरू, उपायुक्त ने किया शुभारंभ
*सोलर रूफटॉप योजना के लिए भी सस्ता ऋण उपलब्ध

*उपायुक्त बोले..सौर ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण के बेहतरीन विकल्प के साथ ही भविष्य की मांग भी है
ऊना, 7 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एमसी पार्क ऊना के समीप आयोजित दो दिवसीय होम लोन एवं सूर्य घर ऋण एक्सपो शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को उपायुक्त जतिन लाल ने किया। इस अवसर पर पीएनबी के मंडल प्रमुख अरविंद सरोच, जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक लहरी मल, पीएनबी ऊना के प्रबंधन प्रमुख पियूष कुमार और आंचल कार्यालय शिमला के मुख्य प्रबंधक साहिल कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह लोन शिविर 8 फरवरी तक चलेगा, जिसमें नागरिकों को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त जतिन लाल ने पंजाब नेशनल बैंक के गृह निर्माण और सोलर रूफटॉप लगाने के लिए सरल प्रक्रिया के तहत सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और देश के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
उन्होंने कहा कि सोलर रूफटॉप योजना न केवल आर्थिक रूप से लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मिलेगी, जिससे बिजली बिलों में कमी आएगी और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उपायुक्त ने पीएनबी अधिकारियों से अपील की कि वे किसानों और आमजन तक बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका फायदा उठा सकें।
*सस्ती ब्याज दरों पर गृह और सौर ऊर्जा लोन
जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक लहरी मल ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का उद्देश्य लोगों को घर बनाने और सौर ऊर्जा अपनाने में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी जिंदगी को अधिक किफायती और हरित बना सकें। उन्होंने जानकारी दी कि गृह ऋण 8.40 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध है। सोलर रूफटॉप लोन 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया जा सकता है। 10 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम को 10 वर्षों के लिए 7 प्रतिशत ब्याज दर पर स्थापित किया जा सकता है। लोन प्रक्रिया को न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और किफायती ऋण योजनाओं के माध्यम से अपने सपनों का घर बनाने और सौर ऊर्जा को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

====================================

पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
ऊना, 7 फरवरी। पैरागाॅन निट्स लिमिटेड ऊना द्वारा हेल्पर के 5 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 10 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे पैरागाॅन निट्स लिमिटेड, रामनगर गांव ठठल में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि हेल्पर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा साक्षात्कार में चयन होने पर अभ्यर्थी को 12 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो व मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98168-01916 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

==============================================

ऊना के ब्रह्मोटी मंदिर घाट पर रिमोट संचालित लाइफबॉय उपकरणों का रेस्क्यू प्रदर्शन

ऊना, 7 फरवरी। जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण ऊना द्वारा खोज एवं बचाव के लिए खरीदे गए दो रिमोट संचालित लाइफबॉय उपकरणों का रेस्क्यू प्रदर्शन शुक्रवार को ऊना के ब्रह्मोटी मंदिर घाट पर गोविंद सागर जलाशय में किया गया। यह प्रदर्शन अभियान होमगार्ड की 12वीं बटालियन ऊना के कमांडेंट मेजर (सेवानिवृत्त) विकास सकलानी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसके अलावा होमगार्ड, अग्निशमन विभाग और यांत्रिक शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

कमांडेंट विकास सकलानी ने बताया कि रिमोट संचालित लाइफबॉय उपकरण जिले में किसी भी जल संबंधित आपातकालीन स्थिति में भोजन, दवाइयाँ और संचार सुविधा प्रदान करने में मददगार साबित होंगे।
इस दौरान सभी कंपनी कमांडरों, बीटीसी प्रभारी और फायर स्टेशन प्रभारी को भी इन उपकरणों के संचालन, असेंबली और हैंड-हैंडलिंग के बारे में प्रशिक्षित किया गया ताकि डूबने जैसी परिस्थितियों में बचाव कार्यों में मदद मिल सकें।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन की ओर से धीरज कुमार व राजन कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने ये उपकरण संबंधित आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों को सौंपे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों को खरीदने का मुख्य उद्देश्य भविष्य में किसी भी आपदा जैसी मजबूती के साथ निपटना और जिले की प्रतिक्रिया क्षमता को सशक्त बनाना है।
===================================

श्री चिंतपूर्णी विशेष क्षेत्र की विकास योजना से संबंधित आपत्तियों एवं सुझावों की सुनवाई हेतु बैठक आयोजित

ऊना, 7 फरवरी। श्री चिंतपूर्णी विशेष क्षेत्र की विकास योजना से संबंधित प्राप्त हुई आपत्तियों एवं सुझावों की सुनवाई को लेकर शुक्रवार को चिंतपूर्णी माई दास भवन में श्री चिन्तपुर्णी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री चिन्तपुर्णी विशेष क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु साल 2041 तक के लिए तैयार प्रारूप विकास योजना से संबंधित प्राप्त हुए 48 सुझावों और आपत्तियों पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान सभी आपत्तिकर्ता एवं सुझावकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी आपत्तियों को विस्तार से प्रस्तुत किया। मुख्य रूप से, आपत्तिकर्ताओं ने यह मुद्दा उठाया कि श्री चिंतपूर्णी क्षेत्र के निवासियों के पास छोटे-छोटे जमीन के टुकड़े हैं, जिन पर वर्तमान भवन निर्माण नियमों के तहत निर्माण करना कठिन है। उन्होंने उपायुक्त के समक्ष मांग रखी कि स्थानीय निवासियों की जरूरतों और क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण के नियमों में विशेष संशोधन किए जाएं ताकि स्थानीय निवासियों को सहूलियत हो सके।


उपायुक्त ने सभी आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों और सुझावों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया गया कि भवन निर्माण से संबंधित नियमों में फेरबदल के संबंध में प्राप्त हुए सुझावों और आपत्तियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए श्री चिन्तपुर्णी विशेष क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए न्यू रेसोलूशन बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि श्री चिंतपूर्णी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और विकास योजना में सुधार के उपायों को अपनाते हुए इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सदस्य सचिव विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण चिन्तपूर्णी एवं सहायक नगर योजनाकार ऊना को भवन निर्माण से संबंधित विशेष नियमों को तैयार करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम अंब सचिन शर्मा, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं नगर योजनाकार पंकज शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय सिंह सहित विभिन्न अधिकारी, आपत्तिकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

============================================

आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक आयोजित
ऊना, 7 फरवरी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति ने 32 लाख 10 हजार रुपये का बजट पारित किया है। यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने शुक्रवार को समिति की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में रोगी कल्याण समिति द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान रोगियों को विभिन्न सुविधाएं देने पर व्यय व अर्जित आय के ब्यौरे पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति हमारे पारंपरिक उपचार प्रणाली का अहम हिस्सा है। उन्होंने आयुष विभाग ऊना को मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पारम्परिक आयुर्वेदिक पद्धति का लाभ मिल सके। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं के विस्तार और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को भी कहा।
बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा रोगियों को ओपीडी, आईपीडी लैब, आयुष्मान भारत, हिमकेयर की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ द्वारा अस्पताल में रोगियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक ओपीडी में कुल 17,400 मरीजों का उपचार किया गया है। चिकित्सालय लैब के जरिए 3,39,907 रूपये से 824 मरीजों के निशुल्क टेस्ट किए गए। आइपीडी में 3,477 रोगियों का ईलाज़ किया गया तथा आयुष्मान और हिमकेयर के तहत कुल 228 रोगियों का उपचार किया गया है। क्षारसूत्र में 757 रोगियों तथा पंचकर्म में 2003 रोगियों का उपचार किया गया है।
बैठक में सीएमओ ऊना संजीव वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार, सीपीओ संजय संख्यान, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोम लाल धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

=======================================

हैंडबॉल ऊना की महिला टीम ने नेशनल गेम्स में जीता पहला मुकाबला
ऊना, 7 फरवरी। उत्तराखंड के रुद्रपुर में नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेते हुए अपना विजय अभियान शुरू कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भरी हिमाचल प्रदेश टीम ने यह मुकाबला एकतरफा जीत लिया। यह जानकारी देते हुए हैंडबॉल कोच स्नेह लता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश महिला टीम ने मेजबान उत्तराखंड को एक तरफा मैच में हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने 45 व उत्तराखंड ने मात्र 6 गोल किए। हिमाचल प्रदेश की तरफ से मिताली शर्मा ने 8, कृतिका ने 7, जागृति 7,,शैलजा शर्मा ने 4 व मेनिका पाल ने 4 गोल किए। हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम की चीफ कोच स्नेहलता, कोच मनोज ठाकुर, टीम मैनेजर परवीन दुबे व सुशील ने टीम की शानदार जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि टीम बाकी मैच भी जीत कर हिमाचल प्रदेश को स्वर्ण पदक जिताएगी। उन्होंने बताया कि हैंडबाल ऊना की इस महिला टीम ने गत वर्ष भी नेशनल स्तर पर पहला रैंकर हासिल किया था। हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम की जीत पर ऊना हैंडबॉल संघ के सचिव मुनीश राणा, दीपक ठाकुर, रणदीव ठाकुर, बिलासपुर से जगदीश ठाकुर, राकेश पटियाल कर्ण चन्देल व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया द्वारा बनाई गई हैढोक कमेटी के चेयरमैन जसबीर बिस्ला ने बधाई दी है व आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी है।