*मकानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएं, 85 हजार रुपये तक सब्सिडी पाएं
*उपायुक्त अमरजीत सिंह ने की पीएनबी की ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
*हमीरपुर में किया पीएनबी के हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का शुभारंभ
हमीरपुर 07 फरवरी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को यहां बस स्टैंड के पास पंजाब नेशनल बैंक के दो दिवसीय हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का शुभारंभ किया।
एक्सपो के आयोजन के लिए पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इससे आम लोग अपने मकानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु सूर्या घर ऋण योजना के तहत 7 प्रतिशत दर पर ऋण और 85 हजार रुपये तक सब्सिडी की सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित होंगे। इसी प्रकार, हाउसिंग लोन के मामले भी तुरंत स्वीकृत होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले जिला हमीरपुर के 6 राजस्व गांवों को सूर्या घर योजना के तहत एक-एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिला में घरों की छतों पर सूर्या घर योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लगभग 600 मामलों को मंजूरी प्रदान की गई है।
उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि इसके तहत हिमाचल में अधिकतम 85 हजार रुपये तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इतनी सब्सिडी किसी अन्य राज्य में नहीं है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मौके पर ही मंजूर किए गए हाउसिंग लोन और सूर्या घर ऋण योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इनमें विजय कुमार को एक करोड़ रुपये और सोनिया गुप्ता को 50 लाख रुपये का हाउसिंग लोन मंजूर किया। इनके अलावा हेमराज शर्मा, विजय वर्मा और अन्य लाभार्थियों को भी ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय के एजीएम एम नंदा कुमार और बैंक के सर्कल कार्यालय के उपप्रमुख किशोर बाबू ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल और बैंक के अन्य अधिकारियों ने भी आम लोगों को ऋण योजनाओं से अवगत करवाया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाली कंपनियों के अधिकारियों ने भी लोगों का मार्गदर्शन किया। पीएनबी के इस एक्सपो में शनिवार को भी आम लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा मौके पर ही ऋण के मामले मंजूर किए जाएंगे।
=====================================
डीसी ऑफिस में आगंतुकों को होगी सुखद अनुभूति
सभी लोगों को आकर्षित कर रही हैं दीवारों पर लगाई गई खूबसूरत पेंटिंग्स
हमीरपुर 07 फरवरी। प्रतिदिन अपने जरूरी कार्यों के सिलसिले में उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में आने वाले आम लोगों को इस परिसर में प्रवेश करते ही एक अलग एवं सुखद अनुभूति होगी।
हर समय आम जनता के लिए उपलब्ध रहने वाले उपायुक्त अमरजीत सिंह ने पूरे मिनी सचिवालय के परिसर की कायाकल्प कर रहे हैं और इसमें आगंतुकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने भवन के बाहर जहां ओपन एयर जिम, चिल्ड्रन पार्क और बैडमिंटन कोर्ट इत्यादि का प्रावधान किया है, वहीं भवन के अंदर भी आम लोगों के लिए वेटिंग हॉल में जलपान और एलईडी की व्यवस्था की जा रही है। दीवारों को खूबसूरत पेंटिग्स और फर्श को सुंदर गमलों एवं पौधों से सजाया जा रहा है। इस हॉल में आम लोगों को एलईडी पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडल भी इसी हॉल में उपायुक्त के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे।
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के फाइन आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई खूबसूरत पेंटिंग्स को इस हॉल की दीवारों पर लगा दिया गया है। ये पेंटिंग्स आगंतुकों को फाइन आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों के हुनर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से भी परिचित करवा रही हैं। दो दिन पहले ही लगाई गईं ये पेंटिग्स सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
===================================
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
हमीरपुर 07 फरवरी। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजस्व मुहाल छत्तर में अवैध निर्माण पर नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग द्वारा पूर्व में जारी नोटिस की अनुपालना न करने पर विभाग ने तीन लोगों को दोबारा नोटिस जारी किए हैं।
टीसीपी विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के प्लानिंग ऑफिसर ने इन तीनों लोगों को हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन नियमावली 2014 के नियम 28 के तहत नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण को तुरंत रोकने तथा जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए थे।
इन लोगों द्वारा उक्त नोटिस की अनुपालना न करने पर प्लानिंग ऑफिसर ने अब हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम 1977 की धारा 39 की उपधारा 2 के तहत नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण को तुरंत रोकने तथा जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस की अनुपालना न होने पर तीनों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
======================================
प्रतिभाशाली बेटियों के घर जाकर लगाईं उनके नाम की पट्टिकाएं
नादौन 07 फरवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मानित करने तथा उनके माध्यम से अन्य लड़कियों को भी प्रेरित करने के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के तहत इन प्रतिभाशाली बेटियों के घर जाकर उनके नाम की पट्टिकाएं लगाने का अभियान शुरू किया है।
इसी अभियान के तहत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग और नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने नादौन शहर की प्रतिभाशाली बेटी प्रज्ञा सोनी पुत्री विजय सोनी और ग्राम पंचायत कोहला की नेहा पुत्री संजय कुमार के नाम की पट्टिकाएं उनके घर जाकर लगाईं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एक बेटी के नाम की पट्टिका उसके घर जाकर लगाई जा रही है, ताकि इन बेटियों को प्रोत्साहित किया जा सके तथा अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी ने भी इन बेटियों तथा इनके अभिभावकों को बधाई दी और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक सीमा देवी, संजय कुमार, लड़कियों के अभिभावक तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेे।