ऊना, 7 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी रूप से लागू करने और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सहित घरेलू एवं सामुदायिक शौचालयों की मंजूरी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए सभी हितधारकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। उन्होंने एसबीएम-जी के तहत संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर देते हुए जिले में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिले में बनाए गए सभी सामुदायिक शौचालयों का समुचित रखरखाव किया जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग की निधि से प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट शेड बनाए जाएंगे। साथ ही, ग्राम पंचायत भद्रकाली और धंधड़ी में 16-16 लाख रुपये की लागत से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जाएगी, जिससे कचरा निस्तारण को प्रभावी बनाया जा सकेगा।
बैठक में सीपीओ संजय सांख्यान, डीपीओ आईसीडीएस नरेंद्र कुमार, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया, बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा, बीडीओ गगरेट सुरेंद्र जेतली, बीडीओ बंगाणा सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।