हिसार, 09.02.25-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में नगर निगम मेयर व पार्षद के चुनाव पर विचार विमर्श किया गया। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम के चुनाव बाबत पार्टी हाईकमान ने अलग-अलग ड्युटियां लगाई गई हैं। नगर निगम में मेयर का चुनाव लड़ने वाले व पार्षदों कि चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगें गए है। उन आवेदन के माध्यम से जल्दी पार्टी हाईकमान उम्मीदवार की घोषणा करेगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम मेयर व पार्षदों का चुनाव सिम्बल पर मजबूती से लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी के पार्षद व मेयर जीत कर शहर में विकास करवाएंगे और जनता की हर समस्या का समाधान करने का काम करेगें।इस अवसर पर वरिष्ठ महिला नेत्री किरण मलिक, जिला महिला प्रधान संतोष जून,युवा नेता तेजवीर पूनिया,योगेंद्र योगी,सुरेश पंघाल,सुभाष वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलबाग ढांडा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर गुप्ता,राजेश कुमार ओड, वरुण कौशिक, अनिल बिश्नोई, आदि कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।