BILASPUR. 09.02.25-श्री सत्य साईं सेवा संगठन, हिमाचल प्रदेश के अंतरगत डिजास्टर मैनेजमेंट कोर ग्रुप दवारा जिला बिलासपुर में एक मास्टर ट्रेनिंग दो दिवसीय शिविर दिनांक 08.02.2025 (शनिवार) से 09.02.2025 (रविवार) तक किसान भवन जिला बिलासपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्य साईं सेवा संगठन, हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेंद्र वर्मा जी थे तथा उन्होंने दीप प्रज्वलित करके इस दो दिवसीय शिविर की शुरुआत की।इस शिविर में विशेष रूप से श्री सत्य साईं सेवा संगठन, हिमाचल प्रदेश के डिजास्टर मैनेजमेंट के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री अनुराग सूद जी तथा उनकी टीम, जिला बिलासपुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर प्यारे लाल जनेऊ जी व् जिला युथ कोऑर्डिनेटर श्री अतुल शांडिल जी भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे तथा उन्होंने मुख्यातिथि तथा डिजास्टर मैनेजमेंट के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री अनुराग सूद जी तथा उनकी टीम का इस कैंप में आने किए लिए बहुत आभार व्यक्त किया तथा उनका स्वागत किया l
इस दो दिवसीय शिविर में बहुत से डिजास्टर मैनेजमेंट के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया व अभ्यास करवाए गए, जैसे कि नॉट बांधना, हार्ट अटैक के मरीज को सीपीआर देना, फर्स्ट एड प्रदान करना तथा आग से बचने के तरीके इत्यादि l
इस शिविर में जिला कांगड़ा, जिला मंडी , जिला हमीरपुर, व जिला बिलासपुर के 15-20 साईं भक्तों ने भाग लिया l
इस शिविर को आयोजित करने में बिलासपुर समिति के कन्वीनर श्री उमेश गौतम जी का विशेष योगदान रहा l
जिला युथ कोऑर्डिनेटर श्री अतुल शांडिल जी ने बताया कि श्री सत्य साईं सेवा संगठन हिमाचल प्रदेश इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करता रहता है तथा साईं भक्तों को इस तरह का अभ्यास व प्रशिक्षण दिया जाता रहता है ताकि किसी भी तरह कि आपदा से निपटने के लिए श्री सत्य साईं सेवा संगठन हर संभव मदद कर सके।