चण्डीगढ़ , 10.02.25-: श्री खाटू श्याम महिला मण्डल, चण्डीगढ़ द्वारा चतुर्थ विशाल श्री श्याम संकीर्तन रामलीला ग्राउंड, सेक्टर 7 में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा का अलौकिक श्रृंगार भव्य फूलों से किया गया। श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम प्रेम राज संकीर्तन मण्डल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डल प्रधान अनु रत्ता, अमित गोयल चेयरमैन, पार्षद महेश इन्दर सिंह सिद्धू, आशा सागी, प्रधान, त्रिवेणी मंदिर सेक्टर 7, कैम्बाला गौशाला के सदस्यों सहित कुंदन लाल उनियाल प्रधान आदि उपस्थित रहे।