एडीसी ने किया स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान का शुभारंभ

ऊना, 10 फरवरी। नगर निगम ऊना में स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर अभियान का शुभारंभ नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त ऊना (एडीसी) महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। यह स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर अभियान 9 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, सफाई कर्मचारियों को अभियान की जानकारी दी तथा अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में 100 प्रतिशत गीले व सूखे कूड़ें को घर से ही अलग-अलग एकत्रित करने, स्थानीयवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित करने तथा ऑनलाइन सिटीजन सेवा पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
इस दौरान सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार सैनी, कनिष्ठ अभियंता शिवानी ठाकुर, सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार एवं नगर निगम के विशेषज्ञ मनोज शर्मा, सुशील गुप्ता, अंजू सोनी, मनीष जसल तथा स्टाफ सदस्य बबली, अंबिका डिंपल, मनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
============================================
जिला के निजी स्कूलों की मान्यता व नवीनीकरण हेतू 10 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन - सोम लाल धीमान

ऊना, 10 फरवरी - उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा जिला के सभी निजी स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की मान्यता एवं नवीनीकरण प्रक्रिया संबंधी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोम लाल धीमान ने बताया कि शिक्षा का अधिकार 2009 के अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा वाले सभी निजी स्कूलों के लिए हिमाचल प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्राइवेट स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण एवं नई मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उन्होंने निजी पाठशालाओं के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी पाठशाला की मान्यता एवं नवीनीकरण मान्यता शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन पोर्टल के लिंक emerginghimachal.hp.gov.in पर 10 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके उपरांत किसी भी निजी स्कूल का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यालय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की मान्यता ऑनलाइन प्रदान की जाएगी। उपनिदेशक ने बताया कि नई मान्यता शुल्क कक्षा पहली से आठवीं तक 10 हजार तथा कक्षा छठी से 8वीं तक 5 हजार और मान्यता नवीनीकरण शुल्क 500 रुपए रहेगा। मान्यता शुल्क सभी आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करवाना होगा। जिन निजी शिक्षण संस्थानों की मान्यता को पांच वर्ष पूर्ण हो गए हैं उन्हें नई मान्यता के लिए आवेदन करना होगा और अन्य निजी शिक्षण संस्थानों को मान्यता नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाना अनिवार्य है। इस बारे अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01975- 223088 और 223586 पर भी संपर्क कर सकते हैं।