चंडीगढ़ 12 फरवरी, 2025 - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित आस्था और अध्यात्म के महापर्व महाकुंभ मेले में भाग लिया। इस दौरान राज्यपाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वसंथा बंडारू के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।
राज्यपाल ने कहा कि यह महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। शास्त्रों में बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है और मनुष्य सभी पापों और बुराइयों से भी मुक्ति प्राप्त करता है।
उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज आज सनातन संस्कृति की अलौकिक आभा से सुशोभित है। प्राचीन समय से चली आ रही भारत की यह परंपरा आज के आधुनिक युग में भी अक्षुण है और अपनी पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ विश्व को भारत की संस्कृति से परिचित करा रही है।