38वें राष्ट्रीय हैंडबॉल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमाचल की टीम के खिलाड़ियों को मंत्री राजेश धर्मानी ने किया सम्मानित

मोरसिंगी में खुलेगी स्पोर्ट्स अकादमी

घुमारवीं, 13 फरवरी: हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय हैंडबॉल खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

खिलाड़ियों और कोच को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मनोज ठाकुर और सनी लता को भी सम्मानित किया। इसके अलावा, उन्होंने टीम के मैनेजर सुशील कुमार और प्रवीण को भी सम्मानित किया, जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका टीम की सफलता में रही।

मंत्री ने हिमाचल टीम की कप्तान मोनिका पाल सहित खिलाड़ियों दीक्षा ठाकुर, शालिनी ठाकुर, भावना शर्मा, मिताली, गुलशन शर्मा, प्रियंका ठाकुर, हेमलता, चेतन, विपिन, प्रीत कौर, संजना, जागृति, शैलजा, पायल, कृतिका और जस्सी को भी सम्मानित किया।

हिमाचल सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध

सम्मान समारोह में मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। हिमाचल में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ कर रही है और आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं विकसित करने पर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सशक्त खेल वातावरण तैयार किया जा रहा है, ताकि युवा खिलाड़ियों को सही दिशा और संसाधन मिल सकें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि खेल न केवल व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व कौशल भी प्रदान करते हैं।

मोरसिंगी में खुलेगी स्पोर्ट्स अकादमी, गरीब बच्चों को सहायता

मंत्री राजेश धर्मानी ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि मोरसिंगी में जल्द ही एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स अकादमी और हॉस्टल खोला जाएगा, जहां युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में विभिन्न खेलों के लिए विशेषज्ञ कोचिंग, उच्च गुणवत्ता वाली फिटनेस सुविधाएं और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धतियां अपनाई जाएंगी।

इसके अतिरिक्त, गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों के लिए हिमुडा की ओर से अगले एक वर्ष तक उनका पूरा खर्च वहन किया जाएगा, ताकि वे बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी शिक्षा और खेल प्रशिक्षण जारी रख सकें।

महिलाओं की भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा

मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि महिलाओं की खेलों में बढ़ती भागीदारी प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

हरियाणा की टीम ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेल नीति को और सशक्त बना रही है, ताकि हिमाचल खेल क्षेत्र में देशभर में अपनी अलग पहचान बना सके।

================================================

बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र मास मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

शाहतलाई, बिलासपुर, 13.02.25- – बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र मास मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान धारा 144 लागू रहेगी, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रहे। सुरक्षा की दृष्टि से तलाई क्षेत्र को पाँच सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और विभिन्न अधिकारियों की तैनाती होगी। पुलिस बल एवं गृह रक्षक दलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए ढोल-नगाड़े और स्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। मालवाहक ट्रकों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक होगी, और सरकारी भूमि एवं जंगलों में लंगर लगाने की अनुमति नहीं होगी। अस्थायी लंगर लगाने वालों को अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मूल्य सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चौक पर रेहड़ी-फड़ी लगाने की अनुमति नहीं होगी, और रोट प्रसाद प्रशासन द्वारा तय दरों पर ही उपलब्ध होगा।

भिखारियों एवं जेबकतरों की रोकथाम के लिए पुलिस विशेष निगरानी रखेगी। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बसों और टैक्सियों के लिए भी नियम लागू किए जाएंगे ताकि यातायात सुचारू रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा, और तीन अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जल शक्ति एवं विद्युत विभाग द्वारा पेयजल और बिजली आपूर्ति की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल ने निर्देश दिए कि मेले की व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियों का सख्ती से पालन करें, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।