गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से दिया वनों को आग से बचाने का संदेश
हमीरपुर 17 मार्च। वनों को आग से बचाने और इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से एक विशेष अभियान आरंभ किया है।
इस अभियान के तहत सोमवार को विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत सासन और ग्राम पंचायत दड़ूही में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इन लोक कलाकारों ने लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की।
इन जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
===============================
भोरंज के मिनी सचिवालय में दुकान और कैंटीन की नीलामी 22 को
भोरंज 17 मार्च। मिनी सचिवालय परिसर भोरंज में दुकान नंबर 208 और कमरा नंबर 102 में एक कैंटीन को किराये पर दिया जाएगा। इनकी नीलामी प्रक्रिया 22 मार्च को सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय परिसर में आरंभ होगी।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने इच्छुक लोगों से इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है। नीलामी के नियमों एवं अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
============================================
सेना भर्ती कार्यालय के लिए भवन की आवश्यकता
हमीरपुर 17 मार्च। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के लिए किराये पर एक भवन की आवश्यकता है। थल सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि भवन कम से कम 1200 से 1500 वर्ग मीटर तक होना चाहिए। इसे कार्यालय और आवास के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
निदेशक ने बताया कि शुरुआती तौर पर इस भवन को 3 साल के लिए पट्टे पर लिया जाएगा और उसके बाद हर 3 साल बाद किराये में बढ़ोतरी के साथ इसे पट्टे पर लिया जाएगा। इच्छुक भवन मालिक अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
======================================
गोबर की खाद की बिक्री के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से करें संपर्क
हमीरपुर 17 मार्च। हिमाचल प्रदेश सरकार की नई योजना ‘गोबर से समृद्धि योजना’ के तहत जिला हमीरपुर में भी वर्मी कंपोस्ट यानि गोबर की खरीद आरंभ की जा रही है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि पशुपालक एवं किसान इस योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट एवं जैविक खाद को 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेच सकते हैं। इसकी बिक्री के लिए किसान एवं पशुपालक संबंधित खंड के विषय वाद विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि जैविक कम्पोस्ट पूर्णतयः तैयार होना चाहिए।
इस योजना के तहत खंड स्तर पर विषय वाद विशेषज्ञ और कृषि विकास अधिकारी वर्मी कंपोस्ट का निरीक्षण करके सूची तैयार करेंगे तथा पंजीकृत एजेंसी बी.आर. ऑरगेनिक फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज को उपलब्ध करवाएंगे, ताकि यह फर्म इसकी खरीद कर पैकिंग कर सके। उपनिदेशक ने बताया कि इस योजना के संचालन से किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला मंडी के गुटकर में स्थित बी.आर. ऑरगेनिक फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज किसानों और पशुपालकों से गोबर की खाद खरीदेगी। अधिक जानकारी के लिए बी.आर. ऑरगेनिक फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज के मोबाइल नंबर 7018571538 पर या कृषि विभाग के खंड स्तरीय कार्यालय और उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
जिला स्तर पर उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222502, खंड स्तर पर विषयवाद विशेषज्ञ हमीरपुर के मोबाइल नंबर 8219756949, विषयवाद विशेषज्ञ सुजानपुर 8219756949, 7018281703, विषयवाद विशेषज्ञ नादौन 7018556204, विषयवाद विशेषज्ञ बिझड़ी 8219616530, विषयवाद विशेषज्ञ भोरंज 8219835416 और विषयवाद विशेषज्ञ बमसन के मोबाइल नंबर 7018571918 पर संपर्क किया जा सकता है।
==================================
जिला हमीरपुर की 12 आबकारी इकाइयों के टेंडर बॉक्स सील
हमीरपुर 17 मार्च। आबकारी घोषणाएं वर्ष 2025-2026 की शर्त संख्या 2.20 की अनुपालना करते हुए सोमवार को जिला हमीरपुर की बारह आबकारी इकाइयों के आंबटन हेतु टैडंर बॉक्सों को पीठासीन अधिकारी एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान के सामने सील किया गया। सील किए गए तालों की चाबियों को लिफाफे में सील कर यह लिफाफा पीठासीन अधिकारी एडीएम हमीरपुर को सौंप दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त जिला हमीरपुर की 12 आबकारी इकाइयों के टेंडर बॉक्स सील
हमीरपुर 17 मार्च। आबकारी घोषणाएं वर्ष 2025-2026 की शर्त संख्या 2.20 की अनुपालना करते हुए सोमवार को जिला हमीरपुर की बारह आबकारी इकाइयों के आंबटन हेतु टैडंर बॉक्सों को पीठासीन अधिकारी एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान के सामने सील किया गया। सील किए गए तालों की चाबियों को लिफाफे में सील कर यह लिफाफा पीठासीन अधिकारी एडीएम हमीरपुर को सौंप दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त सहदेव कटोच और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
===============================================
बाबा बालक नाथ मंदिर में 47.35 लाख का चढ़ावा
बड़सर 17 मार्च। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में जारी चैत्र मास मेलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम ने बताया कि सोमवार को लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।
उन्होंने बताया कि सोमवार को भी मंदिर के चढ़ावे की गिनती की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में चढ़ावे के रूप में 47.35 लाख रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने लगभग 13.090 ग्राम सोना, 28.970 ग्राम चांदी और विदेशी मुद्रा भी बाबा को भेंट की है।
=========================================
चकमोह पंचायत क्षेत्र में 13 अप्रैल तक हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध
बड़सर 17 मार्च। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे चैत्र मास मेलों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
इसी कड़ी में बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी करते हुए दियोटसिद्ध सहित ग्राम पंचायत चकमोह के पूरे पंचायत क्षेत्र में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बताया कि मेला डयूटी पर तैनात पुलिस, होमगार्ड्स और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
एसडीएम ने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
============================
लंबलू में आईटीआई, 12वीं और 10वीं पास युवाओं के साक्षात्कार 19 को
हमीरपुर 17 मार्च। राजस्थान के भिवाड़ी शहर की प्रसिद्ध कंपनी श्रीराम पिस्टन्स एंड रिग्स लिमिटेड अपरेंटिस एवं अन्य पदों पर आईटीआई डिप्लोमाधारकों, बारहवीं पास युवाओं और दसवीं पास युवाओं की भर्ती के लिए 19 मार्च को सुबह साढे नौ बजे से आईटीआई लंबलू में साक्षात्कार लेगी।
आईटीआई लंबलू के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, फाउंड्री मैन, इलेक्ट्रिशियन, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक और वैल्डर ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। विज्ञान संकाय या कला संकाय में बारहवीं पास युवा और दसवीं पास युवा भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
चयनित युवाओं को 11,392 से 11,654 रुपये तक मासिक वेतन के अलावा पीएफ, ईएसआई, कैंटीन सुविधा, वर्दियां, बस सुविधा, चाय-नाश्ता बोनस और कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिग्स लिमिटेड गाड़ियों के पिस्टन, इंजन वॉल्व, रिंग, पिन और कई अन्य महत्वपूर्ण ऑटो कंपानेंट्स बनाती है और भिवाड़ी स्थित इस कंपनी का प्लांट लगभग 26 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्लांट में तीन हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट श्रीरामपिस्टन्स.कॉम पर लॉग इन किया जा सकता है।
=============================
अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, पात्रता के आधार पर दो श्रेणियों के लिए अलग-अलग करने होंगे आवेदन
ऊना, 17 मार्च। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बी एस भंडारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी डाॅट एनआसी डाॅट इन पर 10 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
कर्नल बी एस भंडारी ने बताया कि इस भर्ती में अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा और श्रेणियों की प्राथमिकता अभ्यर्थी को आवदेन प्रक्रिया के दौरान ही भरनी होगी। भर्ती रैली पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी से अंतिम विकल्प भी पूछा जाएगा। उन्होंने जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के अभ्यर्थियों से निर्धारित समय अवधि के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया है।