SOLAN, 17.03.25-आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जिसका प्रस्तावित आकार 58 हज़ार 514 करोड़ है । जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने जारी ब्यान में कहा कि यह बजट राज्य के सतत विकास, समावेशी विकास और आम जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया। यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए एक मजबूत रोडमैप प्रस्तुत किया है ।
बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए पर्याप्त आवंटन किया गया है, साथ ही ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं, जो हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आधार है। यह बजट हिमाचल प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है गाय का दूध ₹45 से बढ़ाकर ₹51 प्रति लीटर भैंस का दूध ₹55 से बढ़ाकर ₹61 प्रति लीटर, कच्ची हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रूपए किलोग्राम हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्व पहल है। 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों की होगी घर-द्वार पर स्वास्थ्य जांच और 37000 से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाना भी सराहनीय कदम है। बहुत सी जनकल्याणकारी नीतियां इस बजट में प्रस्तुत की गई जो प्रदेश के विकास में नय आयाम स्थापित करेगी।