मोहाली, 19.02.25- : इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा सोहाना हॉस्पिटल के सहयोग से मैमोग्राफी कैंप सेक्टर 91 के गुरुद्वारा साहिब में किया गया। क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल बताया कि अस्पताल की मैमोग्राफी वैन में डॉक्टर, रेडियोलॉजिस्ट और टेक्निशियन ने 55 महिलाओं के टेस्ट किए और लगभग 80 लोगों के ब्लड शुगर और बीपी की जाँच भी की। उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर और स्तन में किसी गांठ या किसी द्रव्य की मौजूदगी का पता लगाने के लिए मैमोग्राफी जरुरी है जिसमें प्रत्येक स्तन से एक्स-रे प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है।