सोलन-दिनांक 30.04.2025-कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समयबद्ध निवारण करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। विनोद सुल्तानपुरी आज विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत देलगी में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे।
विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर-द्वार पर मूलभूत सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इससे जहां लोगों के समय व धन की बचत होगी वहीं उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी व लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई है।
शिविर में ग्राम पंचायत भारती, रणो, शडियाना, कक्ड़हट्टी, देयोठी, चामत भढ़ेच, तोप की बेड़, हरिपुर और जाडली के ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी गई।
शिविर में लोगों की सुविधा के लिए आधार अद्यतन संबंधी काउंटर लगाया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को प्राकृतिक हल्दी के उत्पादन संबंधी जानकारी एवं परामर्श, स्वास्थ्य जांच, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, अपंग पेंशन, संबंधी आवेदन व पंजीकरण कार्य की जानकारी दी गई।
शिविर में 23 लोगों के आय प्रमाण पत्र, 11 लोगों के हिमाचली प्रमाण पत्र, 07 लोगों के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, 14 इंतकाल, 01 नया आधार कार्ड व 14 आधार कार्ड अपडेट किए गए।
उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत देलगी की प्रधान प्रोमिला शर्मा, ग्राम पंचायत देलगी के उप प्रधान सीता राम, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, बीडीसी सदस्य सुषमा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव ठाकुर, देवेन्द्र शर्मा, एस.डी.पी.ओ. परवाणू मेहर पंवार, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट गोपाल चंद शर्मा, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित थे।