भूंकप से बचाव के लिए ईमारतों की रेट्रोफिटिंग जरूरी : डीसी
बोले, प्रारंभिक चरण में अस्पतालों तथा स्कूलों पर रहेगा फोक्स
राज्य सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर उच्च स्तर कर रही कार्य: राणा
धर्मशाला में राज्य स्तरीय भूकंप रेट्रोफिटिंग पर कार्यशाला का शुभारंभ
धर्मशाला, 30 अप्रैल। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भूकंप से नुक्सान को कम करने के लिए ईमारतों की रेट्रोफिटिंग जरूरी है तथा इसी दिशा में प्रारंभिक तौर पर विद्यालयों तथा अस्पतालों की इमारतों को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से रेट्रोफिटिंग का प्रयास आरंभ किया गया है।
बुधवार को धौलाधार होटल में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सिविल इंजीनियरों के लिए भूकंप रेट्रोफिटिंग और मरम्मत तकनीकों पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करने के उपरांत उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए यहां के घरों और इमारतों को भूकंप रेट्रोफिटिंग की आवश्यकता है। यह तकनीक भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करती है। भूकंप रेट्रोफिटिंग से इमारतों में रहने वाले लोगों की जानमाल की सुरक्षा होती है। उन्होने बताया कि कांगड़ा जिला में अभी तक 10 ईमारतों की रेट्रोफिटिंग के लिए राज्य आपदा प्रबन्धन ने पैसे जारी किए हैं। इन 10 ईमारतों में अस्पताल और स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए 30 ईमारतों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक डीसी राणा ने कहा कि राज्य सरकार भी आपदा प्रबंधन को लेकर उच्च स्तर पर कार्य रही है इस बावत आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि हिमाचल में भूकंप जैसी आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के सबसे अधिक भूकंप-प्रवण क्षेत्रों में संरचनात्मक सुरक्षा को बढ़ाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता को पहचानते हुए, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) पूरे राज्य में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है। आपदा जोखिम में कमी के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता है। इसी के दृष्टिगत एचपीएसडीएमए, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद - केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के सहयोग से, इमारतों की संरचनाओं के लिए भूकंप रेट्रोफिटिंग और मरम्मत तकनीकों पर एक राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण पर कार्यशाला आयोजित कर रहा है ताकि विभिन्न विभागों के इंजीनियर्स रेट्रोफिटिंग और मरम्मत तकनीकों के बारे में जानकारी ले सकें। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कार्यशाला में मुख्यातिथि सहित सभी प्रतिभागियों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान से एसके नेगी, डा अजय चौरासिया, ई सुगम प्रजापति, ई आशीष कपूर, ईं जालाज पराशर सहित राज्य भर से विभिन्न विभागों के ईंजीनियर्स उपस्थित थे।

======================================

01 मई को बिजली बंद
धर्मशाला 30 अप्रैलः विद्युत उपमंडल मैकलोड़गंज के सहायक अभियन्ता अभिषेक कटोच ने बताया कि 01 मई को 33/11 केवी सबस्टेशन तोतारानी में बिद्युत लाइनों के रख रखाव हेतु तोतारानी, बाल्ह, बरनेट, सतोबरी, नड्डी, डल झील, धीयाल, चन्दमारी, टैंगलवुड, फोरसिथगंज, सैरी, भागसू नाग, धर्मकोट आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

====================================

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को
धर्मशाला 30 अप्रैल: जिला व सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव बाली ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के सभी जिला न्यायलयों व अधीनस्थ न्यायलयों में 10 मई, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत में बैंक से संबंधित, श्रम विवाद, बिजली व पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, चैक बाऊसिंग, पूर्व मुकदमेबाजी व लंबित मामले सुने जाएँगे। यदि कोई व्यक्ति मुकदमे से पहले संबंधित व्यक्ति या विभाग से समझौता करने का इच्छुक है तो वह संबंधित कोर्ट में आवेदन कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति - विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01892-222370, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति धर्मशाला 01892-222018, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति कांगड़ा 01892-264808, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति देहरा 01970-233599, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति पालमपुर 01894-231614, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति नूरपुर 01893-220770, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति बैजनाथ 01894-262477, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति ज्वाली 01893-264307 और उपमंडलीय विधिक सेवा समिति इंदौरा के दूरभाष नंबर 01893-241210 पर सम्पर्क कर सकता है।
अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या ऑनलाइन भेजना चाहता है तो वह राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण न्यू दिल्ली की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर सकता है।
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वह बढ़ चढ़कर आगामी 10 मई, 2025 की लोक अदालत में हिस्सा लें।

====================================

माॅक ड्रिल: आपात स्थिति में स्टेडियम को खाली करवाने का किया अभ्यास
धर्मशाला, 30 अप्रैल। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित आईपीए टी-टवेंटी क्रिकेट मैच से पहले जिला प्रशासन ने आज आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए माॅक एक्सरसाइज करवाई गई। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि पूर्व तैयारी के तौर पर स्टेडियम में भीड़ प्रबंधन तथा मैच के दौरान आपात स्थिति होने पर किस तरह से मैदान को खाली करवाना इत्यादि पर आपदा प्रबंधन प्लान के तहत माॅक एक्सरसाइज की गई है ताकि आपदा आपदा प्रबंधन प्लान के तहत किस किस अधिकारी की क्या डयूटी रहेगी उसके बारे में अभ्यास करवाया गया है।
एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि एचपीसीए की ओर से मैच डयूटी पर रहने वाले कर्मियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा मैच के दौरान आपातकालीन सेवाओं में तैनात रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।