ऊना, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लाला जगत प्रकाश नारायण कन्या महाविद्यालय, कोटला खुर्द में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल की धर्मपत्नी श्रीमती रेणु शेरावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ऊना श्री विश्व मोहन देव चौहान ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना की धर्मपत्नी श्रीमती निधि और अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस वर्ष महिला दिवस की थीम “समावेशी समाज के लिए महिला सशक्तिकरण” पर केंद्रित रही, जिसमें महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयासों पर चर्चा की गई।
*शिक्षा और जागरूकता से मिलेगा आत्मनिर्भरता का मार्ग – रेणु शेरावत*
मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु शेरावत ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं शिक्षित होंगी और अपने अधिकारों को पहचानेंगी, तभी वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी और समाज में मजबूती के साथ अपनी भूमिका निभा सकेंगी।
*महिला सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक – एसडीएम*
एसडीएम ऊना श्री विश्व मोहन देव चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के अधिकार, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज तभी सशक्त बनेगा जब महिलाओं को समान अवसर और अधिकार मिलेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे महिला उत्थान और लैंगिक समानता के लिए अपना सक्रिय योगदान दें।
*उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित*
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी पूरी करवाई गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता फैलाई गई। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर सीडीपीओ श्री शिव वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
*नेहरू युवा केंद्र ने भी मनाया महिला दिवस*
इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा डीआरडीए हाल में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना की धर्मपत्नी श्रीमती रेणु शेरावत ने की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज के समावेशी विकास के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर और जागरूक होना आवश्यक है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना की धर्मपत्नी श्रीमती निधि ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी (एनआरएलएम) श्रीमती ज्योति शर्मा, अधिवक्ता एवं प्रवक्ता श्रीमती शाम दुलारी, ब्लॉक एलवीडीसी के श्री अमित शर्मा, एनएफसीआई ऊना के प्रबंधक श्री अभिनव कालिया, होशियारपुर से मास्टर ट्रेनर श्रीमती रणजीत कौर सहित प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो महिलाओं को सम्मानित किया गया।