शिमला:09.03.25-सर्वदलीय बैठक सम्पन्न होने के उपरान्त डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि सर्वदलीय बैठक जिसमें सिर्फ दो ही दल हैं की बैठक आज सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हि0प्र0, हर्षवर्धन चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, उप-मुख्य सचेतक हि0प्र0 सरकार, केवल सिंह पठानियां तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक, सुख राम चौधरी भी उपस्थित थे। पठानियां ने कहा कि बैठक में सत्र के कैलेण्डर पर चर्चा की गई तथा किस दिन कौन सा कार्य प्रस्तावित पर अपनी- अपनी राय रखी गई। पठानियां ने कहा कि 14 मार्च को होली का अवकाश है तथा 15 मार्च को शनिवार के दिन भी सदन की कार्यवाही होनी है क्या उस दिन बैठक रखी जाए या नहीं इस पर दोनों दल अपने- अपने सदस्यों के साथ विधायक दल की बैठक में राय बनाएँगे तथा कार्य सलाहकार समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। पठानियां ने कहा कि वह संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप-मुख्य सचेतक तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक के आभारी हैं जिन्होने बैठक में आ कर बजट सत्र के कैलेण्डर पर रूचि लेकर सिलसिलेवार चर्चा की तथा सत्र अविलम्ब चले पर भी संवाद किया।

बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने दोनों दलों के माननीय सदस्यों से सत्र संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है तथा सदन के समय का जनहित से जुड़े विषयों को उठाने, चर्चा करने तथा उस पर सही निर्णय पाने का आग्रह किया है। पठानियां ने कहा कि वह सभी सदस्यों को सार्थक चर्चा के लिए भरपूर समय देंगे तथा प्रतिपक्ष अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए सत्तापक्ष से जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रश्न पूछें और सरकार का भी यह दायित्व है कि वह प्रतिपक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्नों तथा सूचनाओं का समयवद्व तथा तथ्यपूर्ण जवाब दें।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0प्र0 विधान सभा।