जिला रैडक्रॉस सोसाइटी निकालेगी रैफल ड्रॉ, बड़े ईनामों की तैयारी

हमीरपुर 08 मार्च। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी इस वर्ष एक बड़ा रैफल ड्रॉ निकालने की तैयारी कर रही है, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ी लग्जरी गाड़ी देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में दोपहिया वाहन, बड़ी एलईडी, ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, टैब और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार देने की योजना बनाई जा रही है।
हालांकि, अभी इस रैफल ड्रॉ के प्रारूप को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन संभवतः इसे होली उत्सव के अवसर पर लांच किया जा सकता है और इसका ड्रॉ विश्व रैडक्रॉस दिवस पर 8 मई को निकाला जा सकता है।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी के रैफल ड्रॉ की रूपरेखा तय की जा रही है। इसका उद्देश्य जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक फंड एकत्रित करना है, ताकि इस धनराशि से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके।

=========================================

होली उत्सव के लिए पहले दिन 160 से अधिक लोक कलाकारों ने दिए ऑडिशन

हमीरपुर 08 मार्च। सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए लोक कलाकारों के ऑडिशन शनिवार से यहां उपायुक्त कार्यालय में आरंभ हो गए।
पहले दिन 160 से अधिक कलाकार ऑडिशन के लिए पहुंचे। इनमें लोक कलाकारों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल थे। जिला हमीरपुर के लोक कलाकारों के ऑडिशन रविवार को भी होंगे। जबकि, सोमवार को अन्य जिलों के लोक कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।

=====================================
हमीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 2731 केसों का निपटारा

हमीरपुर 08 मार्च। अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए शनिवार को जिला हमीरपुर के तीन न्यायिक परिसरों हमीरपुर, नादौन और बड़सर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश अवस्थी की अध्यक्षता में लगाई गई इन लोक अदालतों में कई केसों की सुनवाई की गई तथा कई मामलों का त्वरित निपटारा कर दिया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान सुनवाई के लिए आए कुल 9400 केसों में 2731 का त्वरित निपटारा कर दिया गया। इन केसों में 1.26 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूली गई।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि इनमें से प्री-लिटिगेशन के 883 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 156 का निपटारा कर दिया गया। इनमें 4.14 लाख रुपये की राशि वसूल की गई। पोस्ट-लिटिगेशन के 668 मामलों में से 326 का निपटारा कर दिया गया और इनमें 1.12 करोड़ रुपये से अधिक राशि वसूली गई। मोटर वाहन अधिनियम के 7849 केसों में से 2249 केस निपटा दिए गए और इनमें 10.15 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाती है। लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। इससे उनके समय और धन की बचत होगी।