चण्डीगढ़, 16.03.25- : बंगारस्यूं विकास समिति, चण्डीगढ़ द्वारा 16 मार्च, दिन रविवार को गढ़वाल भवन, सेक्टर-29 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुन्दरकांड पाठ आयोजित किया जा रहा है। संस्था के महासचिव दर्शन नेगी ने बताया कि भजन गायक पंडित हरीश शर्मा (बाबुलकर) जी तथा उनकी टीम द्वारा सुंदरकांड पाठ का किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरटेक्स के सीएमडी अरुण ग्रोवर व चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की एवं महासचिव अजेय शर्मा तथा हारमोनी के संचालक व समाजसेवी दीपक असवाल विशिष्ट अतिथि के तो पर उपस्थित रहेंगे।