भोरंज 16 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को गांव भटेड़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता विधायक सुरेश कुमार ने की।
उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के अंतर्गत 18-27 वर्ष के 45 अनाथ युवाओं को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए गए। उन्होंने विधवा पुनर्विवाह योजना की 3 लाभार्थियांे को 4.65 लाख रुपये की एफडीआर, मुख्यमंत्री शगुन योजना की 39 लाभार्थियों के लिए 12.09 लाख रुपये के राशि हस्तांतरण पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 19 लाभार्थियांे के लिए 9.69 लाख रुपये की राशि के हस्तांतरण पत्र और बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को 5.25 लाख रुपये की एफडीआर वितरित कीं।
इस अवसर पर सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि महिला हमारे समाज और परिवार की धुरी हैं। इसलिए, महिला का शिक्षित एवं स्वावलंबी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि, एक सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है।
प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए सुरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना बेसहारा बच्चों, परित्यक्त महिलाओं और निराश्रित बुजुर्गांे के लिए वरदान साबित होगी। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना इन उपेक्षित बेसहारा युवाओं को भौतिक सुख साधन, उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास के अवसर प्रदान करके सम्मानजनक जीवन यापन के लिए अवसर प्रदान करेगी। इन युवाओं के लिए स्टार्टअप जैसी व्यवस्था के लिए वित्त पोषण की सुविधा के साथ-साथ विवाह अनुदान के रूप में दो लाख रुपये, गृह निर्माण हेतु तीन बिस्वा जमीन, गृह निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की अनुदान राशि और कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने शिशुओं की अन्नप्राशन रस्म और गोद भराई की रस्म भी संपन्न करवाई। क्षेत्र की 7 मेधावी छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उन्हें उनके नाम की पट्टिकाएं, फ्लेक्स प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं के लिए रस्साकशी, कुर्सी दौड़, नींबू दौड़ और अन्य मनोरंजक स्पर्धाएं भी आयोजित की गईं। महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पोषण स्टाल की प्रदर्शनी लगाई। विधायक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया ,एसडीएम शशिपाल शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, मीडिया प्रभारी चंदन ठाकुर, ग्राम पंचायत सधरियान की प्रधान बबीता देवी, उपप्रधान रवि बन्याल, सीडीपीओ रवि दत्त, सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक सुनीता देवी, अक्षय महाजन, पर्यवेक्षक कुंता राणा, आशा रानी, सरोजां देवी, अंजना शर्मा, अभिषेक, रवि कुमार, सुनील नड्डा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संजीव कतना और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।