कृषि मंत्री होंगे ऊना में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
ऊना, 11 अप्रैल. ऊना में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में कृषि एवं पशु पालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार मुख्य अतिथि होंगे। वे 15 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस समरोह में परेड, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि 15 अप्रैल को कृषि मंत्री एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत प्रातः 11 बजे स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों को संदेश देंगे। परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों के साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी और एनएसएस के बच्चे भी भाग लेंगे। इसके अलावा, शिक्षण संस्थानों के बच्चों साथ साथ नाट्य दल, सामाजिक संस्थाओं व आंगनवाड़ी केंद्रों की प्रतिनिधि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
जतिन लाल ने बताया कि समारोह में सामाजिक संदेश और विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, कैच द रेन, तथा कृषि-बागवानी, रेडक्रॉस और जिला आपदा प्राधिकरण से संबंधित झांकियां शामिल रहेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि समारोह स्थल पर स्वयं सहायता के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। प्रशासन का यह प्रयास स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देने, उनके उत्पादों को प्रमोशन और महिलाओं को संबल देने को समर्पित है।
================================
14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह
ऊना, 11 अप्रैल। आग से होने वाले नुकसान को कम करने और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए मकसद से 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। आदेशक गृह रक्षा, 12वीं वाहिनी ऊना विकास सकलानी ने जानकारी दी कि इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह का विषय एकजूट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें रहेगा। इस दौरान स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण लिंक https://forms,gle/M55oune2Rfp6YX6s5 और https://docs.google.com/forms/forms/d/e/1FAIpQLSdij8KuS2CRgh572v-7rBQBGbWZVEC9YVOIFJ-5VeSQSoqsCA/viewform?usp=header पर निबंध और पोस्टर अपलोड करके भाग ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होगा और प्रविष्टियां 16 अप्रैल सायं 5 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 51,00 रूपये, द्वितीय 3,100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1100 प्रदान किए जाएंगे तथा 18 अप्रैल को राज्य स्तर पर विजेता का चयन किया जाएगा।
विकास सकलानी ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में डॉक विस्फोट के दौरान अपनी जान गंवाने वाले बहादुर अग्निशामकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने ऊना जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रबंधकों से बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने की अपील की है।