चण्डीगढ़, 12.04.25- : श्री सनातन धर्म मन्दिर, सैक्टर-27 में श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा बैंड-बाजों के साथ कथाव्यास भागवतरत्न पं. मोहित स्वरूप गौतम जी के सानिध्य में निकाली गई। कलश यात्रा में मंदि कमेटी के प्रधान हरभूषण गुलाटी, महासचिव संजीव शर्मा सहित कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यगण सुनील बंसल, सविता गर्ग, गुलशन रानी, ऊषा कालिया, मंदिर की संकीर्तन मण्डली के समस्त सदस्य आदि उपस्थित रहे। कथा 17 अप्रैल तक चलेगी व 16 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी और अंतिम दिन 17 अप्रैल को कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी एवं कथा उपरांत दोपहर 1 बजे अटूट भंडारा बरताया जाएगा।