9 मई तक बंद रहेगी बराड़ा-पटनौण-बाक्कर खड्ड सड़क
हमीरपुर 16 अप्रैल। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत बराड़ा-पटनौण-बाक्कर खड्ड सड़क के उन्नयन कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 9 मई तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि बराड़ा-पटनौण-बाक्कर खड्ड सड़क के उन्नयन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 9 मई तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक समीरपुर-मतलाणा या उहल-परनाली सड़क से बाक्कर खड्ड की ओर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

====================================

भोरंज में वर्द्धमान ग्रुप की कंपनी के साक्षात्कार 23 को

हमीरपुर 16 अप्रैल। बद्दी स्थित वर्द्धमान टेक्सटाइल्स की इकाई ऑरो टेक्सटाइल्स में अप्रेटिंस और ऑपरेटरों के 100 पदों को भरने के लिए 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 26 वर्ष तक के दसवीं या बारहवीं पास युवा पात्र होंगे। चयनित युवाओं को तीन माह की ट्रेनिंग एवं अप्रेंटिसशिप के दौरान 12 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। तीन माह के बाद इन्हें 13,064 रुपये मासिक वेतन, 550 रुपये अटेंडेंस इनसेटिव और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 88947-23027 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

=================================

भोरंज में नीट की तैयारी के लिए तीसरा टेस्ट सफलतापूर्वक आयोजित
विधायक सुरेश कुमार की विशेष पहल पर शुरू की गई है यह टेस्ट सीरीज

भोरंज 16 अप्रैल। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 16 विद्यालयों के 129 विद्यार्थियों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा ‘नीट-2025’ की तैयारी के लिए बुधवार को तीसरा अभ्यास टेस्ट दिया। यह टेस्ट श्रृंखला विधायक सुरेश कुमार की पहल पर शुरू की गई है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए सशक्त रूप से तैयार करना है।
इस श्रृंखला का पहला टेस्ट 2 अप्रैल को और दूसरा टेस्ट 8 अप्रैल को आयोजित किया गया था। दूसरे टेस्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी की छात्रा वंशिका ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहनवीं के कोमल और दिव्यांश शर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था। इन विद्यार्थियों की उपलब्धि ने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया है।
यह टेस्ट श्रृंखला कुल चार अभ्यास परीक्षाओं की योजना के तहत आयोजित की जा रही है। चौथा टेस्ट 22 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक टेस्ट के पश्चात विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन की विस्तृत रिपोर्ट प्रदान की जाती है, जिससे वे अपनी कमजोरियों को पहचान कर सुधार कर सकें। साथ ही, विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा समाधान सत्र भी आयोजित किए जाते हैं, जिसमें छात्रों को उत्तर कुंजी और विषयवस्तु की गहन समझ प्रदान की जाती है।
विधायक सुरेश कुमार ने इस पहल के माध्यम से क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने का संकल्प लिया है। उनका मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी समान अवसर मिलने चाहिए, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
विधायक सुरेश कुमार 21 अप्रैल को रेगुलर नीट की ऑनलाइन कक्षा के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टा में ऑनलाइन क्लासेस का उद्घाटन करेंगे।
इस प्रकार की शैक्षणिक पहल से भोरंज विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को नीट जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी में सहायता प्रदान करता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और प्रेरणा भी देता है।