चण्डीगढ़, 20.04.25- : श्री चैतन्य गौडिया मठ, सेक्टर 20 के पूर्वाचार्य श्रीमद् भक्त वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी की 101वीं जन्मतिथि के उपलक्ष में शिव शक्ति मंदिर कमेटी सेक्टर 30 बी चंडीगढ़ द्वारा विशाल नगर संकीर्तन का कार्यक्रम अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडिया मठ के अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने एकत्रित होकर बहुत ही उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ नगर संकीर्तन में नृत्य संकीर्तन के साथ हरे कृष्णा-राधे राधे जयकारों के साथ आयोजन किया गया। भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पूरे भारतवर्ष नहीं विश्व के अनेक देशों में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व आचार्य भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज जी का संदेश था कि प्रत्येक घर-घर में प्रत्येक गांव नगर शहर में कृष्ण नाम की अलख पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे नगर संकीर्तन हरि नाम संकीर्तन के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को धर्म के प्रति एक अच्छा सन्देश जाता है।
कार्यक्रम के बाद भगवान को अर्पित स्वादिष्ट व्यंजनों का भगवान का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष यादविंदर मेहता एवं इलाका पार्षद तरुणा मेहता ने विष्णु महाराज जी का कार्यक्रम में अपनी भक्त मंडली के साथ आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया कार्यक्रम में गुवाहाटी से आए हुए नीरी महाराज जी ने भक्तों को भजन गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।