चण्डीगढ़20.04.25- : भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वाराश्री सत्यनारायण धर्मशाला, सेक्टर 22 में जरूरतमंद परिवारों की 3 कन्याओं का विवाह करवाया गया जिसमें महापौर हरप्रीत कौर बबला, एमके विरमानी, प्रांतीय अध्यक्ष, तिलक राज वाधवा, प्रांतीय संरक्षक, पीके शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, सुनीता धवन, पूर्व पार्षद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, बीपी अरोड़ा, अध्यक्ष, हिन्दू पर्व महासभा, राज कुमार सिंगला, प्रधान, मंदिर कमेटी आदि मौजूद रहे।
शाखा मीडिया प्रमुख के मुताबिक इंदिरा कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर परिषद की विभिन्न शाखाओं से दीपक मित्तल (शाखा अध्यक्ष ), सुशील शर्मा (उपाध्यक्ष ), कमलेश अरोड़ा (सचिव), शशि गुप्ता (वित सचिव), राखी शर्मा (महिला प्रमुख), मधु मित्तल (सेवा प्रमुख ), ललित गुप्ता (संस्कार प्रमुख ), कुसुम( सहयोग प्रमुख ), राजेश कुमारी ( संपर्क प्रमुख ), नीलम मकोल (पर्यावरण प्रमुख ), निर्मल अग्रवाल (क्षेत्रीय महिला एवं बाल विकास प्रमुख ), अजय सिंगला (प्रांतीय उपाध्यक्ष ), प्रेम लता शाह (जोन महिला प्रमुख ), रमेश अग्रवाल ( जोन संस्कार प्रमुख), विमला गुप्ता (सह सहयोग प्रांतीय प्रमुख) और शाखा की समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
इसी दौरान रोलर स्केट्स में भांगड़ा, गिद्दा योगा में बहुत से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने के बाद अब गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाली जानवी जिंदल को भी सम्मानित किया गया।